West Bengal: कोलकाता में अवैध कॉल सेंटरों पर रेड, चार करोड़ रुपये कैश, महंगी कारें और 400 कंप्यूटर जब्त

पश्चिम बंगाल के आईटी हब बिधाननगर में अवैध कॉल सेंटरों पर पुलिस ने रेड किया है।  पुलिस ने बड़ा पुलिस ने रेड के दौरान चार करोड़ रुपये कैश, महंगी कारें ज्वेलरी, घड़ियां और लगभग चार सौ कंप्यूटर जब्त किये हैं। 

West Bengal: कोलकाता में अवैध कॉल सेंटरों पर रेड, चार करोड़ रुपये कैश, महंगी कारें और 400 कंप्यूटर जब्त

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आईटी हब बिधाननगर में अवैध कॉल सेंटरों पर पुलिस ने रेड किया है।  पुलिस ने बड़ा पुलिस ने रेड के दौरान चार करोड़ रुपये कैश, महंगी कारें ज्वेलरी, घड़ियां और लगभग चार सौ कंप्यूटर जब्त किये हैं। 

यह भी पढ़ें:Pakistan : सिंध में स्किन स्पेशलिस्ट हिंदू डॉक्टर की मर्डर, होली खेलने से नाराज ड्राइवर ने गला रेतकर मार डाला
बिधाननगर पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया कि छह लोगों को अरेस्ट किया गया है। आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि दो मार्च को कोलकाता के पास न्यू टाउन  में रेगुलर नाका चेकिंग के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस को हावड़ा के लिलुआ स्थित एक फ्लैट में ले गये, जहां से दो और लोगों को अरेस्ट किया गया।
आईपीएस अफसर ने कहा, 'हमने 6 हाई-एंडएं कारें, करीब 13 लाख रुपये कैश और कई दस्तावेज जब्त किये हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी आठ से 10 कॉल सेंटर चलाते थे। इसे लेकर हमें कई लिंक मिल रहे थे। कार्रवाई के दौरान लगभग 400 कंप्यूटर जब्त किये गये। अवैध कॉल सेंटर विदेशी कस्टमर्स सहित लोकल लोगों को भी ठगते थे। पुलिस ने बुधवार को न्यू टाउन स्थित दो फ्लैटों में रेड कर भारी मात्रा में कैश जब्त की।'
दो फ्लैटों से करीब 3.82 करोड़ रुपये कैश सीज
ऑफिसर ने बताया कि न्यू टाउन स्थित दो फ्लैटों से लगभग 3.82 करोड़ रुपये कैश सीज की गई। अब तक जब्त की गई कुल कैश लगभग चार करोड़ रुपये है। जब्त कारों में दो जगुआर लैंडरोवर शामिल हैं। रेड के दौरान पैसे गिनने की मशीन, 11 महंगी कलाई घड़ियां, सोने की अंगूठी , चांदी के सिक्के और कई दस्तावेज भी जब्त किये गये। एक फायर आर्म भी जब्त किया गया है।