Jharkhand: देवघर पुलिस को मिली सफलता, लूट और मर्डर की प्लानिंग कर रहे चार युवक लोडेड कट्टा के साथ अरेस्ट
झारखंड के देवघर बाबानगरी में टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ चार युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी युवक मर्डर व लूटपाट की प्लानिंग कर रहे थे।
देवघर। झारखंड के देवघर बाबानगरी में टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ चार युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी युवक मर्डर व लूटपाट की प्लानिंग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:West Bengal: कोलकाता में अवैध कॉल सेंटरों पर रेड, चार करोड़ रुपये कैश, महंगी कारें और 400 कंप्यूटर जब्त
अवैध हथियार से लैश होकर किसी की हत्या व डकैती की योजना बनाने बनाने के आरोप में चार अभियुक्तो को देवघर पुलिस द्वारा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमता के पास से गिरफ्तार किया गया pic.twitter.com/qdfuvIzmOi
— Deoghar Police (@DeogharPolice) March 8, 2023
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात लगभग दो बजे सत्संग बसमत्ता मुहल्ले में पुलिस ने रेड कर चारों को दबोचा। पुलिस के आने की भनक मिल तो युवकों ने छत के रास्ते भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर चार युवकों को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
आशीष मिश्रा गैंग से जुड़े हैं आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आये युवकों की पहचान बसमत्ता निवासी सोनू यादव, कुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के हाथी पहाड़ निवासी कौशल जायसवाल, रिखिया थाना पुलिस स्टेशन एरिया के उजाला चौक के समीप तरंगटील्हा बंधा निवासी मनीष रवानी व टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के शिवगंगा लेन निवासी विकास पलिवार उर्फ भाकड़ के रूप में की गयी है। सभी आशीष मिश्रा गैंग के मेंबर हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ एसआई सुभाष रजक के बयान पर टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसने चारों को जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में सुभाष रजक के अलावा एसआई संजीत कुमार, अनुप कुमार, एएसआइ जमशेद आम शामिल थे।
देवघर टाउन पुलिस स्टेशन इंचार्ज सह इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि उक्त सभी बसमत्ता में सोनू यादव के घर जुटकर डकैती व किसी की मर्डर करने की योजना बना रहे थे। सभी आरोपी आशीष मिश्रा गैंग से जुड़े हैं। पुलिस पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि वे आशीष मिश्रा के लिए काम करते हैं। वे किसी घटना अंजाम देने की फिराक में थे। दर्ज मामले में पकड़े गये चारों आरोपियों के अलावा आशीष मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। इसके पहले भी पहले भी जेल जा चुके हैं।
सोर्सेज का कहना है कि ये लोग आशीष मिश्रा के विरोधी गुट बाबा परिहस्त गैंग के मेंबर हैं। इन दोनों गिरोह के बीच काफी पहले से गैंगवार चल रहा है। दोनों की गिरोह अवैध कारोबार के अलावा जमीन के कारोबार, जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर रंगदारी मांगने का काम करते हैं।