Pakistan : सिंध में स्किन स्पेशलिस्ट हिंदू डॉक्टर की मर्डर, होली खेलने से नाराज ड्राइवर ने गला रेतकर मार डाला

पाकिस्तान के सिंद प्रांत स्थित हैदराबाद में मंगलवारकी रात एक स्किन स्पेशलिस्ट हिंदू डॉक्टर धरम देव राठी (60) मर्डर कर दी गई। स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर धरम देव राठी कत्ल उनके ड्राइवर हनीफ लेघारी ने ही किया है। आरोपी फरार है।

Pakistan : सिंध में स्किन स्पेशलिस्ट हिंदू डॉक्टर की मर्डर, होली खेलने से नाराज ड्राइवर ने गला रेतकर मार डाला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंद प्रांत स्थित हैदराबाद में मंगलवार की रात एक स्किन स्पेशलिस्ट हिंदू डॉक्टर धरम देव राठी (60) मर्डर कर दी गई। स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर धरम देव राठी कत्ल उनके ड्राइवर हनीफ लेघारी ने ही किया है। आरोपी फरार है।

यह भी पढ़ें:Bihar: पटना में तेज प्रताप यादव की लट्ठमार होली, सबको रंगों से भींगा डाला
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मौत से कुछ देर पहले डॉक्टर धरम देव ने अपने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेट की थी। इससे उनका ड्राइवर हनीफ नाराज था। ड्राइवर ने घर लौटने पर डॉक्टर का गला रेतकर मर्डर कर दी।डॉक्टर राठी पाकिस्तान में हैदराबाद की सिटीजन कॉलोनी में रहते थे। घटना के वक्त उनका रसोइया दिलीप ठाकुर भी घर के किचन में मौजूद था। हालांकि, हनीफ ने डॉक्टर का जब मर्डर किया, तब वो उस कमरे में नहीं था। बाद में वो उस कमरे में पहुंचा और फिर पुलिस को फोन किया।
SSP अमजद शेख ने मीडिया से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए  कहा कि आरोपी हनीफ की तलाश की जा रही है। कुक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर राठी जब होली सेलिब्रेशन के बाद घर लौटे तो हनीफ ने उनसे काफी देर तक बहस की थी। डॉन न्यूज’ के अनुसार डॉक्टर की मर्डर की असली वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस उनके ड्राइवर हनीफ की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही असली वजह पता लग सकेगी। मर्डर के बाद कुक दिलीप सदमे में है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हनीफ की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम बना दी गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टर राठी अपने घर में अकेले रहते थे। उनके पास दो नौकर और एक ड्राइवर था। वो दो साल पहले हेल्थ डिपार्टमेंट में सीनियर पोस्ट से रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं। कुछ दिन बाद राठी भी वहां शिफ्ट होने वाले थे। डॉक्टर राठी पाकिस्तान के कई हिस्सों में मेडिकल कैम्प लगाकर स्किन पेशेंट का फ्री में इलाज भी करते थे। सिंध सरकार ने उन्हें अवॉर्ड भी दिया था।