गांधीनगर। गुजरात के सूरत में एक युवक को उसकी वाइफ व साले से मिलकर जबरदस्ती बीफ खिला दिया। आहत युवक ने 27 जून, 2022 को रोहित सुसाइड कर ली। दो महीने पहले की घटना का पता चलने के बाद सूरत पुलिस ने मृतक की वाइफ और साले के खिलाफ मामला सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
जान से मारने की धमकी देकर बीफ खिलाया गया
मृतक रोहित प्रताप सिंह ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर एक सुसाइड नोट अपलोड किया था। हालांकि घटना के दो महीने बाद इस नोट का पता चल पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने नोट में लिखा था कि जब वह बीफ खाने से इनकार करता था तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। रोहित प्रताप सिंह ने सुइसाइड नोट में लिखा, मैं यह दुनिया छोड़ रहा हूं। मेरी मौत की वजह मेरी वाइफ सोनम अली और उसका भाई अख्तर अली है। सुसाइड नोट में रोहित ने लिखा है कि मैं अपने दोस्तों से निवेदन करता हूं कि मुझे न्याय दिलाएं। मुझे जान से मारने की धमकी देकर बीफ खिलाया गया। मैं अब इस दुनिया में रहने लायक नहीं हूं। इसीलिए मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। रोहित के रिश्तेदारों को उसकी मौत के दो महीने बाद नोट के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने सूरत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
ऐसे हुई थी रोहित और सोनम की शादी
सूरत का रहने वाला रोहित राजपूत और सोनम साथ में ही काम करते थे। उन दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। रोहित के परिवार ने सोनम के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था। वे यह भी कहते थे कि अगर सोनम से शादी की तो उससे सारे रिश्ते खत्म कर लेंगे। इसके बाद भी रोहित ने सोनम से शादी की। रोहित अपने परिवार को छोड़कर साथ अलग रहने लगा। रोहित प्रताप सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला था, जबकि सोनम करचाला, लाहरापुरा जिला औरैया की रहने वाली है। दोनों सूरत की शिवगंगा डाइंग मील में साथ काम करते थे। लव अफेयर के बाद दोनों शादी के लिए राजी हो गए, लेकिन रोहित के परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया। 27 जून को रोहित ने इंटरनेट मीडिया पर खुद के सुसाइड करने की पोस्ट डालने के बाद आत्महत्या कर ली। 28 जून को सोनम व उसके करीबियों ने रोहित का अंतिम संस्कार कर दिया।
सोनम ने रोहित को फंसाया
हिंदू जागरण मंच सूरत के महामंत्री अभिषेक दुबे का कहना है कि लड़की मुस्लिम है, लेकिन उसने हिंदू नाम सोनम रखकर रोहित को फंसाया था। उनका दावा है कि सुसाइड मामले में पुलिस ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की भीड़ को देखते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया। रोहित की मां वीणा देवी ने सोनम जाकीर अली व अख्तर जाकीर अली के खिलाफ पुत्र को जबरदस्ती गोमांस खिलाने, जान से मारने की धमकी देने व सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। सूरत सहायक पुलिस आयुक्त जेटी सोनारा ने बताया कि रोहित की मां की कंपलेन पर सुसाइड के लिए उसकाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।