- JDU में रहकर ही अपनी बातों को उठाता रहूंगा
धनबाद। एक्स सेंट्रल मिनिस्टर सह JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस जन्म में वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उनकी राजनीति बीजेपी के विचार धारा से मेल नहीं खाती है।
पटना से उपेंद्र कुशवाहा बुधवार देर शाम धनबाद में झारखंड कांग्रेस के महासचिव रवींद्र वर्मा के बेटे के शादी रिशेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उपेंद्र कुशवाहा ने एक संक्षिप्त बातचीत में कहा कि बीजेपी में शामिल होने संबंधित सारी बातें निराधार है। जेडीयू में ही रहकर अपनी बातों को उठाता रहूंगा।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा दिये गये बयान पर कि वह बातचीत के लिए उपलब्ध हैं। कुशवाहा ने कहा कि वह भी हमेशा उपलब्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई संवादहीनता है, मैं नहीं जानता हूं, हमेशा उपलब्ध हूं।कुशवाहाना कहा कि मैं बिहार के हित में मामलों को उठाता रहा हूं। आगे भी JDU में रहकर ही अपनी बातों को उठाता रहूंगा।