Youtube वीडियो में दिखने वाले Ads के जरिए को सीधे खरीद पायेंगे प्रोडक्ट, जल्द आ रहा नया फीचर

YouTube में एक नया फीचर आ रहा है। YouTube इस नये  फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यूजर्स  इस फीचर के जरिए विडियो के बीच दिखने वाले प्रोडक्ट्स को सीधा खरीद सकेंगे। 

Youtube वीडियो में दिखने वाले Ads के जरिए को सीधे खरीद पायेंगे प्रोडक्ट, जल्द आ रहा नया फीचर

नई दिल्ली। YouTube में एक नया फीचर आ रहा है। YouTube इस नये  फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यूजर्स  इस फीचर के जरिए विडियो के बीच दिखने वाले प्रोडक्ट्स को सीधा खरीद सकेंगे। 
जैसे अगर Youtube देखते हुए यूजर को कोई प्रोडक्ट पसंद आता है, तो उसको सीधे वीडियो पर दिये गये ऑप्शन के जरिए खरीदा जा सकेगा। ऐसे में यूजर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए दूसरी वेबसाइट पर नहीं जाना होगा। Youtube वीडियो के बीच में एक शॉपिंग बैग का आइकन यूजर्स दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर के आप खरीददारी कर सकेंगे।

 YouTube इस फीचर की टेस्टिंग अमेरिका में एंड्रॉइड, आईओएस और वेब के कुछ यूजर्स पर कर रही है। यूट्यूब के इस फीचर की टेस्टिंग की जानकारी गूगल सपोर्ट पेज पर दी गई है। YouTube का कहना है कि उसकी तरफ से यूजर को वीडियो के जरिए प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प दिया जायेगा। कंपनी इस तरह से अपने प्लेटफार्म को शॉपिंग चैनल की तरह डेवलप करना चाहती है। जल्द Youtube वीडियो में यूजर्स को शॉपिंग बैग आइकन मिलेगा जो वीडियो के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में होगा। इसकी मदद से यूजर्स प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अभी तक Youtube पर दिखने वाले सामान को खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करना होता था। लेकिन Youtube के नए शॉपिंग बटन के आने से यह काम आसान हो जायेगा। 

 अक्टूबर 2020 में आई ब्लूमबर्ग कि रिपोर्ट के अनुसार youtube ने क्रिएटर्स से Youtube सॉफ्टवेयर को टैग और वीडियो में प्रोडक्ट फीचर को ट्रैक करने के लिए कहा था। यह डेटा Google शॉपिंग टूल और एनालिटिक्स की मदद से लिंक्ड होगा। संभावना है कि YouTube जल्द ज्यादा यूजर्स पर इस फीचर की टेस्टिंग करेगा।