झारखंड:CM हेमंत सोरेन ने किया कोरोना टीकाकरण अभियान का उद्घाटन, सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को लगा पहला टीका
देश के साथ-साथ झारखंड में भी शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। सीएम हेमंत सोरन ने कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। रांची सदर अस्पताल में सबसे पहले सफाई कर्मचारी मरियम गुड़िया को टीका लगाया गया।
रांची। देश के साथ-साथ झारखंड में भी शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। सीएम हेमंत सोरन ने कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। रांची सदर अस्पताल में सबसे पहले सफाई कर्मचारी मरियम गुड़िया को टीका लगाया गया। मौके पर सीएम हेमंत सोरेन,हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेकरेटरी नितिन मदन कुलकर्णी सहित अन्य अफसर उपस्थित थे।
टीकाकरण को लेकर केंद्र को सजाया गया था। झारखंड के सभी 24 जिलों में दो-दो सेंटरों पर टीकाकरण चल। पहले दिन 4800 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गयी। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एक लंबे वैश्विक महामारी के दौर में आज देश को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन मिल ही गई। आज यह वैक्सीन हमारे राज्य में भी प्राप्त हुआ। इसकी शुरुआत सदर अस्पताल रांची से हुई। हमारा देश बहुत बड़ा देश है। बड़ा देश होने के साथ-साथ भारत की जनसंख्या लगभग सवा सौ करोड़ है। कोरोना वैक्सीन की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है। प्रथम चरण में राज्य के अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स सहित सभी फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है।
कोरोना वैक्सीन देश के लिए वरदान साबित होगा
सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी में यह कोरोना टीका देश के लिए वरदान साबित होगा। आज से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम पूरे राज्य में प्रारंभ हो रहा है। राज्य के 24 जिलों में 2-2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। राज्यभर में कुल 48 वैक्सीनेशन सेंटरों पर आज टीकाकरण कार्य प्रारंभ हुआ है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरुप टीकाकरण की कार्य योजना तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हमसभी लोग वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना वैक्सीन यह एक वैक्सीन नहीं बल्कि महामारी से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के लिए एक हथियार है। आज हमारे समक्ष स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीनेशन के लिए सभी जरूरी एहतियात बरती गई है। वैक्सीनेशन के बाद किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट अथवा समस्या उत्पन्न न हो इसकी पूरी निगरानी रखी जा रही है।
सभी सेंटरों पर वैक्सीन उपलब्ध हो यही प्राथमिकता
सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में जरूरत के अनुरुप पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो यही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सभी सेंटर सुचारू रूप से चले इस निमित्त पूरी तैयारियां की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती दिनों से ही राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ संक्रमण से बचाव के लिए कार्य कर रही है। कोरोना टेस्टिंग व्यवस्था बनाने में झारखंड देश के टॉप तीन चार राज्यों में शामिल है।