बिना नंबर सेव किये भेजें WhatsApp मैसेज
WhatsApp किसी अनजान व्यक्ति को मैसेज करने के लिए पहले नंबर सेव करना पड़ता है। अब आप बिना नंबर सेव किए भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं।
नई दिल्ली। WhatsApp किसी अनजान व्यक्ति को मैसेज करने के लिए पहले नंबर सेव करना पड़ता है। अब आप बिना नंबर सेव किए भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं।
व्हाट्सएप की यह ट्रिक एंड्राइड और iOS दोनों तरह के स्मार्टफोन्स पर काम करती है। इसके लिए आपको किसी तरह की थर्ड पार्टी एप भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यानी यूजर को डेटा और प्राइवेसी का भी कोई खतरा नहीं होने वाला। इस तरीके का इस्तेमाल सिर्फ एप यूजर ही नहीं, WhatsApp web और डेस्कटॉप यूजर भी कर सकेंगे।
बिना कॉन्टैक्ट सेव किये भेजें Whatsapp Messages
जिस नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं उनका व्हाट्सएप पर अकाउंट हो और फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल भी हो।
यूजर को एक Whatsapp का एक लिंक तैयार करना है, जिसपर क्लिक करते ही आप सीधा उस व्यक्ति से व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं।
लिंक तैयार करने के लिए सबसे पहले फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जाना होगा। जैसे हमनें फोन का Chrome ब्राउजर खोला है।
अब URL वाले पार्ट में https://wa.me/phonenumber लिखना होगा।
जैसे अगर म 9811111111 पर मैसेज भेजना चाहते हैं तो लिखें https://wa.me/9811111111
अब Continue To Chat का ऑप्शन दिखाई देगा.. इसपर क्लिक करें।
नई चैट ओपन हो जायेगी.. और इस तरह बिना नंबर सेव किये मैसेज भेज सकेंगे।