- डिगवाडीह 12 नंबर व 10 नंबर टाटा कॉलोनी, जीतपुर पोस्ट ऑफिस के पास, लाल बंग्ला डुंगरी व डी टाइप फ्लैट, सुदामडीह के पोलेंड हॉस्टल के पास व पांडरपाला यहिया नगर रोड नंबर 1 में कर्फ्यू
धनबाद।कोरोना संक्रमित पेसेंट मिलने के बाद धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन(DMC) वार्ड नंबर 17, 38, 40, 52 में पेसेंट के घर को एपी सेंटर चिन्हित किया गया है। इन चारों वार्ड में सात कंटनेमेंट जोन बनाकर एरिया सील कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन डिगवाडीह 10 नंबर टाटा कॉलोनी, डिगवाडीह 12 नंबर टाटा कॉलोनी, जीतपुर पोस्ट ऑफिस के पास, लाल बंग्ला डुंगरी, लाल बंगला डुंगरी डी टाइप फ्लैट, सुदामडीह के पोलेंड हॉस्टल के पास व पांडरपाला यहिया नगर रोड नंबर 1 में कर्फ्यू लगाया गया है। एरिया को सील कर दिया गया है। डीसी अमित कुमार के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: सिंदरी का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 153 पहुंची
सुदामडीह पोलेंड हॉस्टल के पास
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में बीसीसीएल क्वाटर, दक्षिण में खाली जमीन, पूरब में बीसीसीएल क्वाटर, पश्चिम में बीसीसीएल क्वाटर।
बफर जोन : उत्तर में रोड, दक्षिण में खाली जमीन, पूरब में बीसीसीएल क्वाटर, पश्चिम में बीसीसीएल क्वाटर।
डिगवाडीह 10 नंबर, टाटा कॉलोनी
कंटेनमेंट जोन : एपी सेंटर के पूरब में टाटा कॉलोनी, पश्चिम में टाटा कॉलोनी, उत्तर में मेन रोड तथा दक्षिण में स्टेडियम तक कंटेंटमेंट जॉन का निर्माण किया गया है।
बफर जोन : एपी सेंटर के पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में रेलवे लाइन, उत्तर में मेन रोड तथा दक्षिण में रेलवे लाइन तक बफर जोन का निर्माण किया गया है।
डिगवाडीह 12 नंबर टाटा कॉलोनी
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में टाटा कॉलोनी,दक्षिण में सीएफआरआई कॉलोनी, पूरब में धनबाद सिंदरी रोड, पश्चिम में महतो बस्ती तक।
बफर जोन : उत्तर में टाटा कॉलोनी, दक्षिण में सीएफआरआइ कॉलोनी, पूरब में धनबाद सिंदरी रोड तथा पश्चिम में महतो बस्ती।
जीतपुर पोस्ट ऑफिस के पास
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में खाली जमीन, दक्षिण में रोड, पूरब में अरुण तिवारी का मकान, पश्चिम में खाली जमीन।
बफर जोन : उत्तर में खाली जमीन, दक्षिण में रोड, पूरब में ग्राम, पश्चिम में खाली जमीन।
लाल बंग्ला डुंगरी, डी टाइप फ्लैट
कंटेनमेंट जोन : एपी सेंटर के पूरब में सड़क, पश्चिम में खाली जमीन, उत्तर में सड़क तथा दक्षिण में खाली जमीन तक कंटेनमेंट जोन का निर्माण किया गया है।
बफर जोन : एपी सेंटर के पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में खाली जमीन, उत्तर में सड़क तथा दक्षिण में खाली जमीन तक बफर जोन का निर्माण किया गया है।
लाल बंग्ला, डुंगरी
कंटेनमेंट जोन : एपी सेंटर के पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में खाली जमीन, उत्तर में रास्ता एवं दक्षिण में खाली जमीन तक कंटेंटमेंट जॉन का निर्माण किया गया है।
बफर जोन : एपी सेंटर के पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में ग्रामीण रास्ता, उत्तर में रास्ता तथा दक्षिण में डुंगरी बस्ती तक बफर जोन का निर्माण किया गया है।
पांडरपाला का यहिया नगर रोड नंबर 1
कंटेनमेंट जोन : एपी सेंटर के पूरब में मोहम्मद शौकत खान के घर तक, पश्चिम में खाली जमीन, उत्तर में मोहम्मद अशफाक अहमद तथा सिकंदर आजम के घर तक, दक्षिण में मोहम्मद गुलजार अंजुम तथा मोहम्मद अजहर इंजिनीयर के घर तक कंटेंटमेंट जॉन का निर्माण किया गया है।
बफर जोन : एपी सेंटर के पूरब में आरा मोड़, भरत चौक, पांडरपाला रोड, पश्चिम में आजाद नगर, अमन सोसायटी, पथरागोरा रोड, उत्तर में पांडरपाला पूरी बस्ती रोड तथा दक्षिण में भूली रोड तक बफर जोन का निर्माण किया गया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक आवागमन पर बैन, आवश्यक गतिविधियां जारी रहेंगी
कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित स्थलों पर कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्तियों का जमवाड़ा पर पूर्णतः निषेध रहेगा। कोई भी व्यक्ति न भीड़ लगाएंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे और न ही अपने घरों से निकलेंगे। कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी।