धनबाद में 15 सितंबर को 111 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4,183 हुई
नबाद में 15 सितंबर मंगलवार को 111 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4,183 पहुंच गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की रिकार्ड में यह संख्या चार के अंदर ही है।
- अब 46 की मौत, लगभग 3200 पेसेंट ठीक हुए
- कोविड-19 हॉस्पीटल और सदर अस्पताल से मंगलवार को कोरोना को हराकर 23 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस 486
- बाघमारा में 12 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
- 16 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
धनबाद। धनबाद में 15 सितंबर मंगलवार को 111 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4,183 पहुंच गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की रिकार्ड में यह संख्या चार हजार के अंदर ही है।
जिले में आज बैंक मोड़ से दो, भूली से चार,हीरापुर से नौ, आदर्श नगर तेलीपाड़ा से एक, डीएमसी ऑफिस के समीप से एक, ऑफिसर कॉलोनी से एक, बेकारबांध से एक, हाउसिंग कॉलोनी से दो, झारुडीह से एक, धैया से एक, सीआइएसएफ कोयला नगर से आठ, वृंदावन कॉलोनी से दो, सरायढेला से एक, करमाटांड़ से एक, श्रीमॉल से एक, कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। न्यू कॉलोनी बनियाहीर से एक, कतरास मोड़ झरिया से चार, झरिया बाजार से एक, एसीसीसी कॉलोनी से दो, शिव मंदिर सिंदरी से चार, जोड़ापोखर से एक, लोदना बाजार से तीन, डिगवाडीह से एक, केंदुआटांड़ मोड़ बलियापुर से एक, सीआरपीएफ प्रधानखंटा से एक, केंदुआ से एक, धोबनी से दो, पुटकी से एक, बांसजोड़ा से एक, रानी बाजार कतरास से तीन, गुहीबांध से एक, डुमरा से एक, दरिदा बाघमारा से एक, नावागढ़ से एक, महुदा बाजार से दो संक्रमित मिले हैं।
टुंडी बाजार से दो, लकड़ाकुल्ही से एक, रामपुर मोड़ से एक, केसका राजाभिट्ठा से एक, घुरनीबेड़ा से एक, सैतकिरा पावापुर से एक, कल्याणपुर से तीन, गोमो लोको बाजार से एक, निमियाघाट से एक, अमरपुर गोविंदपुर से चार, बड़ा जमुआ से चार, गहिरा जंगलपुर से एक, भिलेज रोड से एक, गोविंदपुर से एक, बरवाअड्डा से एक, किंग्स रिजॉर्ट से एक, आलाटांड़ एगारकुंड से एक, लखीमाता कॉलोनी सासनबेरिया से एक, भलजोरिया पिठाकियारी से एक, सोनारदंगल से एक, बेलचढ़ी से एक व अन्य से 11 पेसेंट मिले हैं।
कोविड-19 हॉस्पीटल और सदर अस्पताल से कोरोना को हराकर 23 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस 486
मंगलवार को कोविड-19 हॉस्पीटल तथा सदर अस्पताल से कोरोना संक्रमण को हराकर 23 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज कोविड-19 हॉस्पीटल से 18 तथा सदर अस्पताल से 5 व्यक्ति ने कोरोनावायरस को हराया।सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 486 है। जिसमें डेडिकेटिड कॉविड हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में 17, पीएमसीएच कैथ लैब में 72, सदर अस्पताल में 86, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 22, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 48, रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में 50, एसएसएलएनटी में 5, निरसा पॉलिटेक्निक में 145, वेडलॉक ग्रीन्स में 30, किंग्स रिजॉर्ट में 11 एक्टिव केस है।
16 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने 16 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।उन्होंने धनबाद में नियर गर्वनमेंट स्कूल दुहाटांड, गद्दी मोहल्ला नियर गया पुल, माड़ी गोदाम स्कूल के सामने मनाईटांड, मटकुरिया होम्स अपार्टमेंट नियर बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर 3 भूली डी ब्लॉक नियर आदर्श माध्यमिक विद्यालय, बाघमारा में सिंगड़ा नंबर 347, सिडपोकी, रूडी, मलकेरा 289, झरिया में डुमरी नं 2 बालुडोली, जितपुर नियर प्रसाद रेसिडेंसी,जितपुर नियर शिव मंदिर, पाथरडीह अजमेरा, पुटकी में केन्दुआडीह, गोविंदपुर में धमकारा बरवा, तोपचांची में जीतपुर पंचायत में दुर्गा मंदिर को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है। एसी ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।
बाघमारा में 12 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
बाघमारा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। बाघमारा में धावाचिता पंचायत में दलदली, मछियारा, निचितपुर, रामकनाली, डुमरा, मुराईडीह में तीन, मधुबन तथा बेनीडीह में दो-दो कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।