260 कंपनियों ने IIT ISM धनबाद के 919 स्टूडेंट्स को किया कैंपस सलेक्शन
IIT ISM में वर्ष 2022 बैच के बीटेक, एमटेक समेत फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। सेकेंड फेज के कैंपस सेलेक्शन में अब तक 919 स्टूडेंट्स को जॉब मिल चुकी है।
धनबाद। IIT ISM में वर्ष 2022 बैच के बीटेक, एमटेक समेत फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। सेकेंड फेज के कैंपस सेलेक्शन में अब तक 919 स्टूडेंट्स को जॉब मिल चुकी है।
रांची: प्रेमी युगल को कमरे में किया बंद तो दोनों ने लगा ली फांसी
सेकेंड फेज में ही कंपनियों की संख्या (कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कंपनी) ने अब तक पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। अब तक 260 कंपनियों ने स्टूडेंट्स का आनलाइन कैंपस सेलेक्शन किया है।वर्ष 2021 बैच में 210 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड हुई थीं। संभावना जताई जा रही है कि कंपनियों की संख्या 275 या उससे भी अधिक तक जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 बैच के लिए विधिवत रूप से कैंपस प्लेसमेंट एक दिसंबर 2021 को शुरू हुआ है। आन कैंपस में सर्वाधिक पे पैकेज 50 लाख रुपए व आफ कैंपस में सर्वाधिक पे पैकेज एक करोड़ रुपये मिला है। स्टूडेंट्स को मिलने वाला औसत पे पैकेज 19.25 लाख रुपये है। 128 स्टूडेंट्स को 30 लाख से अधिक, 489 स्टूडेंट्स को 10 से 30 लाख रुपये व 199 स्टूडेंट्स को पांच से 10 लाख रुपये का पैकेज मिला है। 16 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल जाब आफर मिला है।