धनबाद में 30 मई को 41 नये कोरोना संक्रमित मिले, 98 स्वस्थ हुए, कोई मौत नहीं
धनबाद जिले में रविवार 30 मई को 41 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 98 पेसेंट स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। कोरोना से आज एक भी मौत नहीं हुई है।
- कैथ लैब व एसएनएमएमसीएच के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में समिति का गठन
- पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में योगा क्लासेस शुरू
धनबाद। जिले में रविवार 30 मई को 41 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 98 पेसेंट स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। कोरोना से आज एक भी मौत नहीं हुई है।
जिले में कोरोना पेसेंट की कुल संख्या 15,791 हो गयी है। इनमें से 15,00,89 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 370 की मौत हो गयी है। अभी 313 एक्टिव केस हैं।
1194 रेल यात्रियों के टेस्ट में दो पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1194 यात्रियों की जांच में दो पॉजिटिव मिला।
कोरोना को मात देकर 98 डिस्चार्ज
आज कोरोनावायरस को हराकर 98 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 98 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
कैथ लैब व एसएनएमएमसीएच के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में समिति का गठन
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने कैथ लैब एवं एसएनएमएमसीएच में स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाओं के लिए तथा विस्तारीकरण के बाद संस्थानों का भविष्य में व्यवहारिक उपयोग करने के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।समिति में SNMMCH सुपरिटेंडेंट सह अध्यक्ष, प्रिंसिपल,सभी डिपार्टमेंट के एचओडी, पीएमयू डीएमएफटी के टीम लीडर नितिन पाठक, प्रोजेक्ट मैनेजर डीएमएफटी शब्बीर मेंबर हैं।
इस संबंध में डीसी ने बताया कि समिति बनाने का उद्देश्य भविष्य में दोनों अस्पतालों के मूलभूत सुविधाओं के व्यवहारिक उपयोग के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा आने वाले दिनों में कोविड, पोस्ट कोविड तथा नन कोविड मरीजों के बेहतर उपचार में अस्पतालों को कैसे प्रयोग में लाया जाए, इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करना, सभी विभाग के अध्यक्ष अपने विभाग की आवश्यकता से संबंधित सुझाव देना, भविष्य में मरीजों के उपचार को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार करना तथा अस्पतालों के संसाधनों के समुचित उपयोगिता के क्रम में आवश्यक मैन पावर, मरम्मत के लिए राशि इत्यादि की उपलब्धता का आकलन करना होगा।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की तीसरी लहर में 2 से 18 वर्ष के लोगों को संक्रमित होने की संभावना है। उसका सामना करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में कैथ लैब के भूतल में 50 बेड का पीआईसीयू, फर्स्ट फ्लोर में 70 बेड का कोविड आइसीयू तथा सेकंड फ्लोर में 100 बेड का कोविड आइसीयू का निर्माण चल रहा है। ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीएसी प्लांट तथा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का इंस्टॉलेशन कार्य चल रहा है।
पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में योगा क्लासेस शुरू
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए लाइब्रेरी शुरू होने के पश्चात अब योगा क्लासेस शुरू किये गये हैं। इस संबंध में डीसी ने बताया कि एक्सटेंशन ब्लॉक में कुछ समय पहले लाइब्रेरी शुरू की गई थी। अब योगा क्लासेस शुरू किया गया है। योग न केवल कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के मानसिक तनाव को घटायेगा बल्कि उनके शरीर को भीतर से स्वस्थ भी रखेगा।डीसी ने मरीजों को पांच मिनट स्वास की प्रक्रिया, 6 बार सूर्य नमस्कार, पांच मिनट शवासन, कपालभाती तीन बार, नाभि शोधन प्राणायाम नौ बार, उज्जाई प्राणायाम नौ बार तथा भ्रामरी प्राणायाम तीन बार कराने के लिए वहां पदस्थापित आयुष्मान डॉक्टरों से पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक के कर्मियों को प्रशिक्षित करने का अनुरोध किया है।