पश्चिम बंगाल: चीफ सेकरेटरी अलापन बंदोपाध्याय हुए रिटायर, बनाये गये सीएम ममता बनर्जी के स्पेशल एडवाइजर

पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट व सेंट्रल गवर्नमेंट के बीच विवाद के कारण स्टेट के चीफ सेकरटेरी अलापन बंदोपाध्याय ने सोमवार 31 मई को रिटायरमेंट ले लिया। सीएम ममता बनर्जी का स्पेशल एडवाइजर बनाया गया है।

पश्चिम बंगाल: चीफ सेकरेटरी अलापन बंदोपाध्याय हुए रिटायर, बनाये गये सीएम ममता बनर्जी के स्पेशल एडवाइजर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट व सेंट्रल गवर्नमेंट के बीच विवाद के कारण स्टेट के चीफ सेकरटेरी अलापन बंदोपाध्याय ने सोमवार 31 मई को रिटायरमेंट ले लिया। सीएम ममता बनर्जी का स्पेशल एडवाइजर बनाया गया है।
अलापन बंदोपाध्याय का 31 मई को कार्यकाल समाप्त हो रहा था। स्टेट गवर्नमेंट ने तीन महीनों के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया था। उन्हें सेंट्रल सरकार ने वापस बुला लिया था, लेकिन वे नहीं गए। आइएएस अफसर हरिकृष्ण द्विवेदी को चीफ सेकरटेरी और वीपी गोपालिका को होम सेकरेटरी बनाया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार की शाम को राज्य सचिवालय नवान्न में बैठकों के बाद यह घोषणा की। ममता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा निर्मम प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा।

उल्लेखनीय है कि बंगाल काडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी बंद्योपाध्याय 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 31 मई को रिटायर होने वाले थे। हालांकि, सेंट्रल से मंजूरी के बाद उन्हें तीन महीने का एक्टेंशन दिया गया था। एक्सटेंशन दिये जाने के सिर्फ चार दिन बाद ही सेंट्रल ने उनकी सेवाएं मांगी। ममता सरकार से कहा गया कि अपने चीफ सेकरटेरी को तुरंत कार्यमुक्त करे। अलापन  को 31 मई की सुबह 10 बजे से पहले से केंद्र सरकार को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। सीएम ममता बनर्जी ने सेंट्रल को लेटर भेजकर कहा कि ऐसे मुश्किल समय में बंगाल की सरकार अपने चीफ सेकटररी को कार्यमुक्त नहीं कर सकती।

इससे पहले ही सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को कार्यमुक्त करने व दिल्ली भेजने से इन्कार कर दिया था। ममता ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस बाबत पत्र लिखकर साफ कहा है कि बंगाल सरकार ऐसे मुश्किल दौर में अपने चीफ सेकरेटरी को कार्यमुक्त नहीं कर सकती है।सेंट्रल ने 28 मई को राज्य सरकार को पत्र लिखकर चीफ सेकचेरी अलापन बंद्योपाध्याय को कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था। साथ ही, अलापन को 31 मई की सुबह 10 बजे तक दिल्ली में कार्मिक मंत्रालय में रिपोर्ट करने को कहा गया था। 
24 मई को बंदोपाध्याय को मिला था एक्सटेंशन

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल ने बंद्योपाध्याय को दिल्ली बुलाने का आदेश चक्रवात यास पर पीएम मोदी के साथ सीएम ममता बनर्जी की बैठक में देर से पहुंचने के कुछ घंटों के बाद दिया था। पूर्व फुटबॉलर दीपेंदु विश्वास ने तृणमूल कांग्रेस में लौटने की इच्छा जाहिर की है।