धनबाद: पेट्रोल कैश कलेक्शन एजेंट से 19.51 लाख लूटनेवाले तीनों क्रिमिनल जेल गये, बैंक मोड़ में दो कुख्यात डकैत पकड़ाया
धनबाद पुलिस के लिए गुरुवार का दिन उपलब्धि भरा रहा है। पुलिस ने तोपचांची में रिलायंस पेट्रोल पंप के कलेक्शन एजेंट को दोली मारकर19.51 लाख लूटनेवाले तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
धनबाद। धनबाद पुलिस के लिए गुरुवार का दिन उपलब्धि भरा रहा है। पुलिस ने तोपचांची में रिलायंस पेट्रोल पंप के कलेक्शन एजेंट को दोली मारकर19.51 लाख लूटनेवाले तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। दूसरी ओर से पुलिस टाउन एरिया में क्राइम की प्लानिंग बना रहे दो कुख्यात डकैत को भी अरेस्ट कर जेल भेजा है। सिटी एसपी आर राम कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। मौके पर तोपचांची व बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के ओसी समेत अन्य अफर मौजूद थे।
एसपी ने बताया कि क्रिमिनलों ने तोपचांची में छह जुलाई को रिलायंस पेट्रोल पंप के कलेक्शन एजेंट सुनील कुमार मंडल को गोली मारकर 19 लाख 51 हजार 347 रुपये लूट लिये थे। पुलिस ने मामले खुलासा कर कांड में संलिप्त बमकेश तिवारी, हेमंत कुमार केवट तथा फिरोज अंसारी को दबोच लिया। तोपचांची के रहनेवाले तीनों क्रिमिलों के पास से पुलिस ने क्राइम में यूज की गयी एक मोबाइल तथा एक बाइक जब्त की है।
बकौल एसपी इस घटना में तीन-चार अन्य शातिर क्रिमिनल भी शामिल थे। ये जो फिलहाल पकड़ में नहीं आये हैं। पुलिस उन क्रिमिनलों को दबोचने के प्रयास में जुटी है।
पेट्रोल पंप कलेक्शन एजेंट सुनील मंडल छह जुलाई की दोपहर ढाई बजे रिलायंस पेट्रोल पंप 19 लाख 51 हजार 347 रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया तोपचांची में जमा कराने जा रहे थे। कबीरडीह जीटी रोड मस्जिद के पास पहुंचते ही पीछे से एक काले रंग का पल्सर बाइक से दो व्यक्ति ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक दिया। एक युवक ने सुनील मंडल पर रिवाल्वर तान दिए और हाथ से रुपये भरे बैग छिन लिया। विरोध करने पर अपराधी ने सुनील मंडल के बांये जांघ पर गोली मारकर वहां से फरार हो गये थे।
बिल्डर का सुपरवाइजर घटना का मास्टर माइंड
पुलिस का दावा है कि घटना का मास्टर माइंड अशोका बिल्डकोन के सुपरवाइजर बमकेश तिवारी उर्फ नीरज तिवारी व पोकलेन ड्राइवर फिरोज अंसारी है। दोनों के बीच जीटी रोड मधुपुर में बातचीत हुई थी। बातचीत के क्रम में नीरज तिवारी ने लूट की प्लानिंग बनाई थी। मालूम था कि प्रत्येक सोमवार को गोमो का एक व्यक्ति जो सीएमएस का काम करता है। पैसे लेकर बैंक ऑफ इंडिया तोपचांची शाखा में जमा कराने जाता है। फिरोज ने नीरज को एक लोकल क्रिमिनलों से मिलाया।
बैंक मोड़ पुलिस ने दो कुख्यात डकैत को जेल भेजा
बैंक मोड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद समेत विभिन्न जिलों में लूट डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले दो शातिर क्रिमिनल लक्ष्मण सिंह, उर्फ लक्ष्मण कुमार (गिरिडीह) तथा नाटा यादव (बोकारो) को दबोचा है। दोनों के खिलाफ गिरिडीह व बोकारो में लूट, डकैती अपहरण व आम्स एक्ट के तहत दर्जन भर मामला पहले से दर्ज है। दोनों के पास से पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा, दो कारतूस तथा पैशन बाइक जब्त किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि एसएसपी अखिलेश बी वारियर को सूचना मिली थी कि कुछ क्रिमिनल क्राइम करने के उद्देश्य से धनबाद में आये हैं। लोकेशन का पता नहीं था, इसके बावजूद पुलिस क्रिमिनलों ढूंढ़ रही थी। पुराना बाजार से छाईगदा के आस पास क्रिमिनलों के जुटान होने की जानकारी मिली। बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन के ओसी वीर कुमार के नेतृत्व के नेतृत्व में पुलिस टीम को पुराना बाजार रेलवे स्टेशन रोड जानेवाली रोड पर दो युवक को काले रंग की होरोंडा पैशन प्रो पर सवार दिखा। पुलिस ने जब दोनों को रोकने की कोशिश की तो भागने का प्रयास किया। तभी दौड़ाकर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। अपराधियों के कमर पर में लोडेड कट्टा मिला। इस गैंग के आधा दर्जन क्रिमिनल घटना को अंजाम देने फिराक में आये थे। फिलहाल दो पकड़े गये।