धनबाद में 16 सितंबर को 57 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या चार हजार पार
धनबाद जिले में बुधवार 16 सितंबर को 57 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4240 हो गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की लिस्ट में यह संख्या लगभग चार हजार है। अब तक 46 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 3400 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं।
- 22 स्थान पर की गई 2960 लोगों की आरएटी स्पेशल ड्राइव में जांच
- सात स्थानों पर पॉजिटिविटी रेट रही शून्य,स्पेशल ड्राइव में मिले 46 (1.6%) पॉजिटिव
- निरसा में सात कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
- 16 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
- सात हॉस्पीटल में इलाजरत 159 लोग कोरोना को हराकर 159 हुए डिस्चार्ज
- 319 पेसेंट को मिली टेलीमेडिसिन स्टूडियो से ऑनलाइन परामर्श
धनबाद। जिले में बुधवार 16 सितंबर को 57 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4240 हो गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की लिस्ट में यह संख्या लगभग चार हजार है। अब तक 46 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 3400 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं।
स्पेशल ड्राइव के दूसरे दिन जहां कुल 46 कोरोना संक्रमित मिले
जिले में आज स्पेशल ड्राइव के दूसरे दिन जहां कुल 46 कोरोना संक्रमित मिले, वहीं रेगुलर जांच में भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 11 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्देश पर 15 सितंबर से जिले के वल्नरेबल क्षेत्रों पर चलाई जा रही आरएटी स्पेशल ड्राइव में आज 22 स्थानों पर 2960 लोगों की जांच की गई। इसमें 46 (1.6%) लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। सात स्थान में पॉजिटिविटी रेट शून्य रही। सबसे अधिक संक्रमित मिडिल स्कूल महुदा में मिले। यहां 342 लोगों की जांच में नौ व्यक्ति पॉजिटिव मिले। मिडिल स्कूल पंडित क्लीनिक रोड में 122 की जांच में एक पॉजिटिव केस पाया गया। सीएचसी बलियापुर में 151, ऑफिसर्स क्लब सिंदरी में 88, डीएवी पाथरडीह 100, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 82, मिडिल स्कूल केशका में 76 लोगों की जांच में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। वासेपुर में 11, दुर्गा मंदिर समसिखरा 105, मध्य विद्यालय बोर्रागढ़ 142, मध्य विद्यालय वार्ड 36 में 193, एपीएचसी रघुनाथपुर 106, आसनलिया और चिरकुंडा चेक पोस्ट में 204 लोगों की जांच में पॉजिटिविटी परसेंटेज शून्य रहा।
रेगुलर जांच में 11 पॉजिटिव की पुष्टि
विवाह स्थल जागृति मंदिर चिरागोडा में 84 में 4, हाई स्कूल प्रधानखंता 184 में दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पावापुर 169 में 4, सीएचसी टुंडी 175 में तीन, पंचायत भवन मैरनवाटांड 123 में दो, वेलफेयर सेंटर पंचेत 195 में 8, सीएचसी बाघमारा 90 में 3, सीएचसी गोविंदपुर 150 में पांच व्यक्ति पोजिटिव मिले। रेगुलर जांच में पीएमसीएच, कुसुमविहार, बरमसिया, हीरापुर, cisf कैंप कोयलानगर व तोपचांची चितरो से एक - एक, चिरकुंडा बीसीसीएल गेस्ट हाउस से दो तथा मनईटांड़ से तीन कोरोना संक्रमित पाये गये।
सात हॉस्पीटल में इलाजरत 159 लोग कोरोना को हराकर 159 हुए डिस्चार्ज
निरसा पॉलिटेक्निक, सिम्फर, रेलवे भूली, बीसीसीएल भूली, सदर, पीएमसीएच कैथ लैब, बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल से बुधवार को कोरोना संक्रमण को हराकर 159 व्यक्ति स्वस्थ हुए।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज सात अस्पताल के 159 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया। निरसा पॉलिटेक्निक में 55, सिम्फर 35, रेलवे भूली 27, बीसीसीएल भूली 18, सदर 16, पीएमसीएच कैथ लैब एवं बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल में चार-चार व्यक्तियों ने वैश्विक माहमारी को हराया।सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
निरसा में सात कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
निरसा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
निरसा में श्यामपुर पंचायत में भुईयाडीह, माडमा पंचायत में आमडंगाल, पिठाकीयारी, निरसा मध्य में खास निरसा, बिरसिंहपुर में ग्राम बिरसिंहपुर, पंचायत पाण्डरा (पाण्डरा पश्चिम) में हडियाजाम कॉलोनी में दो कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
16 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 16 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।उन्होंने पुटकी में बलिहारी, मोदीडीह, पांडरकनाली, परसिया, सियालगुदरी, सरायदाहा, अरलगड़िया में दो, कनकनी में दो, लोयाबाद में दो, बलियापुर में न्यू कॉलोनी, धनबाद में बी ब्लॉक गुप्तेश्वर कॉन्प्लेक्स बेकारबांध, मटकुरिया न्यू कॉलोनी नियर काली मंदिर, नियर सरायढेला पेट्रोल पंप को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।एसी ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।
319 पेसेंट को मिली टेलीमेडिसिन स्टूडियो से ऑनलाइन परामर्श
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से आज 319 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दी गई।डॉ पीपी पांडे ने रेलवे भूली के 55, डॉ नरेश प्रसाद ने बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल के 17, बीसीसीएल भूली के 43, डॉ एम नारायण ने टाटा अस्पताल जामाडोबा के 10 तथा सदर अस्पताल के 51 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया। डॉ बीपी गुप्ता ने सदर के 28, रेलवे अस्पताल भूली के 5, डॉ अनिता रॉय ने निरसा पॉलिटेक्निक के 60, तथा डॉ होमा फातिमा ने पीएमसीएच के 37, टाटा अस्पताल जामाडोबा के 13 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया।
जिले में 450 एक्टिव केस
जिले में बुधवार को कोरोना एक्टिव केस की संख्या 450 है। जिसमें डेडिकेटिड कॉविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 22, पीएमसीएच कैथ लैब में 65, सदर अस्पताल में 86, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 22, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 28, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 33, एसएसएलएनटी में 8, निरसा पॉलिटेक्निक में 125, वेडलॉक ग्रीन्स में 31, किंग्स रिजॉर्ट में 13 तथा सिम्फर में 17 एक्टिव केस है।