धनबाद:18 नये कोरोना पेसेंट मिले, एक की मौत, जिले में संक्रमितों की संख्या 414 पहुंची
जिले में मंगलवार को 18 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एक वार्ड काउंसलर का पति भी है। सभी संक्रमितों को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
- स्टेट की रिपोर्ट में धनबाद में 414 व जिले की रिपोर्ट में 404
धनबाद। जिले में मंगलवार को 18 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एक वार्ड काउंसलर का पति भी है। सभी संक्रमितों को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 414 हो गयी है। जिला प्रशासन के बुलेटिन में यह संख्या 404 बतायी जा रही है। कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाजरत 66 साल की महिला की मंगलवार को मौत हो गई है।
जिले में मंगलवार को पॉजिटिव मिले कोरोना के 18 में से 10 लोग पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी लैब के आरटी पीसीआर की जांच में संक्रमित पाये गये हैं। इनमें छह धनबाद के हैं। और प्राइवेट लैब की जांच में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं।इनमें दो गोविंदपुर ब्लॉक के व एक अन्य जगह का है। ट्रू नेट मशीन की जांच में चार धनबाद व एक झरिया का व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित 414 पेसेंट में से 312 ठीक हो चुके हैं। 11 पेसेंट की मौत हो चुकी है।
कोविड वार्ड में घंटो पड़ी रही महिला की बॉडी
कोविड-19 हॉस्पीटल के वार्ड में मृत संक्रमित महिला की बॉडी लगभग पांच घंटे तक पड़ी रही। तीन बजे मौतो हुई थी लेकिन आठ बजे बॉडी हटाया गया। अन्य संक्रमित पेसेंट की कंपलेन के बाद बॉडी को वार्ड से बाहर निकाला गया।महिला तीन दिन पहले कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट हुई थी।
जिले में नौ नये कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू लगा
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया गया है। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
वार्ड 20, हीरापुर, जगदंबा अपार्टमेंट, झारूडीह
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में खाली जमीन, दक्षिण में कल्यानेश्वरी अपार्टमेंट, पूरब में काली मंदिर रोड, पश्चिम में परती भूमि।
वार्ड 26, हीरापुर, रामतोष बनर्जी रोड, नियर गीतांजलि अपार्टमेंट
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में आनंद चौधरी का घर, दक्षिण में जर्जर मकान, पूरब में रामतोष बनर्जी रोड, डीएन मिश्रा तथा अनिमेष राय का घर, पश्चिम में गीतांजलि अपार्टमेंट।
वार्ड 28, हीरापुर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय का गेस्ट हाउस
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में पिंटू कुमार सिंह का खटाल, दक्षिण में बार रेस्टोरेंट, पूरब में एसबीआई बाउंड्री, पश्चिम में विपिन बाबू का घर।
वार्ड 50, झरिया, मोहलबनी ऑफिसर कॉलोनी
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में खाली जमीन, दक्षिण में खाली जमीन (महतो बस्ती), पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में खाली जमीन।
वार्ड 29, धनबाद, मनईटांड, कुम्हार पट्टी रोड, नियर काली मंदिर
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में दीपू नारायण प्रसाद का मकान, दक्षिण में उदित नारायण सिंह का मकान, पूरब में रास्ता कुम्हार पट्टी रोड तथा लक्ष्मी प्रसाद का घर, पश्चिम में खाली जमीन।
वार्ड 19, धनबाद, कबाड़ी पट्टी रोड, नियर मस्जिद, नया बाजार
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में दुकान, दक्षिण में सागीर अली का घर, पूरब में गुप्ता जी भवन, पश्चिम में लाल बाबू का घर।
वार्ड 23, धनबाद, कोलकुसमा सुबाला गार्डन सी ब्लॉक अपार्टमेंट
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में ए ब्लॉक, दक्षिण में निर्माणाधीन ई ब्लॉक, पूरब में परती भूमि तथा मेन रोड गोविंदपुर, पश्चिम में डी ब्लॉक।
वार्ड 19, धनबाद, शुभान अपार्टमेंट, नियर क्लीनीलैब, नया बाजार
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में रास्ता तथा रेलवे लाइन, दक्षिण में डी पी भगत का घर, पूरब में तनवीर आलम का घर, पश्चिम में गया पुल क्लिनि लैब रोड।
वार्ड 3, बाघमारा ब्लॉक, राजस्व ग्राम सलानपुर नंबर 262
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में पीसीसी रोड, दक्षिण में विसनी देवी तथा सरवन सिंह का घर, पूरब में सरवन सिंह से सुरेश सिंह के मकान तक, पश्चिम में गली रास्ता।
कोविड मेडिकल बुलेटिन: 21 जुलाई
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1108
होम क्वारंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 74
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 200
इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन
सदर अस्पताल : 56
पीएमसीएच : 00
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 03
कुल : 59
आईसोलेशन : 04
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 00
सदर अस्पताल : 191
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 191
कुल पाजिटिव केस : 404
एक्टिव केस : 84
संक्रमण से ठीक हुए : 312
आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 03