धनबाद में 12 अप्रैल को 64 कोरोना संक्रमित मिले, 42 ठीक हुए, सिंदरी एमएलए व बगोदर के एक्स एमएलए पॉजिटिव

धनबाद जिले में सोमवार 12 अप्रैल को 64 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमित 42 पेसेंट ठीक होकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं।  जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8965 पहुंच गयी है। इनमें से 8033 ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 135 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 513 एक्टिव केस हैं। 

धनबाद में 12 अप्रैल को 64 कोरोना संक्रमित मिले, 42 ठीक हुए, सिंदरी एमएलए व बगोदर के एक्स एमएलए पॉजिटिव

धनबाद। जिले में सोमवार 12 अप्रैल को 64 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना वायरस संक्रमित 42 पेसेंट स्वस्थ होकर हॉस्पीटल से घर लौट गये हैं। 
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8965 पहुंच गयी है। इनमें से 8033 ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 135 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी पांच सौ ज्यादा एक्टिव केस हो गये हैं। 

बरटांड़ इलाके से नौ, हीरापुर से पांच, मटकुरिया से पांच, स्टील गेट से तीन, जगजीवन नगर से तीन, वासेपुर से तीन व बैंक मोड़ से तीन संक्रमित मिले हैं। 
सेंट्रल हॉस्पीटल के जनरल आइसीयू में एडमिट महिला कोरोना पॉज़िटिव
सेंट्रल हॉस्पीटल के जनरल आइसीयू में एडमिट एक महिला कोरोना पॉज़िटिव मिली है।आनन-फ़ानन में कोविड पॉज़िटिव महिला पेसेंट को कोविड वार्ड में शिफ़्ट कराया गया हैं। वही आइसीयू में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर आइसीयू वार्ड को सेनेटाइज कर अगले 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया। हालांकि आइसीयू में भर्ती अन्य मरीज़ों का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव है। सेंट्रल हॉस्पीटल के गायनी एक महिला डॉक्टर व एक पेसेंट के भी कोरोना पॉज़िटिव होने की चर्चा है।

सिंदरी एमएलए इंद्रजीत व बगोदर के एक्स एमएलए कोरोना संक्रमित

सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उन्हें इलाज के लिए जालान हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में चुनाव प्रचार करने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी। मधुपुर में कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धनबाद पहुंचे व हॉस्पीटल में एडमिट हो गये। श्री महतो ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
नागेंद्र महतो SNMMCH में एडमिट , पुत्र भी कोरोना पॉजिटिवबगोदर के एक्स बीजेपी एमएलए नागेंद्र महतो भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में एडमिट कराया गया है। श्री महतो ने खुद ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी है। एक्स एमएलए श्री महतो के पुत्र शशि कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। 
882 रेल पैसेंजर्स की जांच में आठ मिले पॉजिटिव,187 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 882 पैसेंजर्स की जांच इंसिडेंट कमांडर श्री बंधु कच्छप व उदय रजक के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में आठ पैसेंजर पॉजिटिव मिले।साथ ही बस अड्डे पर 187 पैसेंजर्स की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।

स्पेशल ट्रेन से धनबाद जंक्शन एवं गोमो जंक्शन पर आने वाले सभी यात्रियों की होगी कोरोना जांच

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा 13 अप्रैल 2021 से धनबाद जंक्शन एवं गोमो जंक्शन पर विशेष ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों का शत-प्रतिशत कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में डीसी अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह ने बताया कि विगत दिनों में पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी को देखते हुए बहुत सारे राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। साथ ही प्राप्त सूचना अनुसार अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए भारतीय रेल द्वारा विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद द्वारा 2 मार्च 2021 से धनबाद जंक्शन एवं गोमो जंक्शन पर सघन एवं कम संक्रमित राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड जांच किया जा रहा है। इस हेतु तीन पालियों में चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीसी ने बताया कि रेलवे द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में यह आवश्यक है कि भारतीय रेल द्वारा चलाए जा रहे सभी विशेष ट्रेनों से जिले में आने वाले यात्रियों की शत-प्रतिशत कोरोना जांच कराई जाए।उन्होंने बताया की प्राप्त सूचना के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद द्वारा 13 अप्रैल 2021 से धनबाद जंक्शन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो पर विशेष ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों का रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से शत प्रतिशत कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया की संबंधित रेलवे स्टेशनों पर आगंतुकों की सुविधा हेतु चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, सुरक्षाकर्मी, दंडाधिकारी, पेयजल तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
हॉटस्पॉट स्थलों में चलाया जायगा सघन कोविड-19 जांच अभियान
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट स्थलों पर सघन कोविड जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने बताया कि विगत दिनों में धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण के तीव्र गति देखी गई है। कोरोना संक्रमण के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जाए एवं जांच उपरांत उचित पास प्रबंधन उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने बताया कि विगत दिनों में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के अध्ययन करने के उपरांत हॉटस्पॉट स्थलों को चिन्हित किया गया है। जहां चरणबद्ध तरीके से सघन कोविड जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 13 अप्रैल 2021 को सूर्या रियलकॉन सरायढेला, श्रद्धा अपार्टमेंट सरायढेला, पाठक कॉलोनी मनईटांड़ तथा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में सघन जांच अभियान चलाया जायेगा।