धनबाद:निरसा पीएचसी के डॉ एस के गुप्ता को डीसी ने किया शो-कोज 

निरसा पीएसची (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के मेडिकल ऑफसर डॉ श्रीकृष्ण गुप्ता को डीसी उमा शंकर सिंह ने शो-कोज किया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

धनबाद:निरसा पीएचसी के डॉ एस के गुप्ता को डीसी ने किया शो-कोज 

धनबाद।निरसा पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के मेडिकल ऑफसर डॉ श्रीकृष्ण गुप्ता को डीसी उमा शंकर सिंह ने शो-कोज किया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

इस संबंध में डीसी ने कहा कि डॉ श्री कृष्ण गुप्ता 12 जून 2020 को बिना आवश्यक स्वीकृति लिए कोलकाता चले गये थे। जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट का स्पष्ट आदेश है कि सभी मेडिकल ऑफिसर व हेल्थ स्टाफ का सभी प्रकार का अवकाश 30 जून 2020 तक कैंसिल रहेगा। अति आवश्यक परिस्थिति में डीसी से स्वीकृति प्राप्त कर अवकाश के लिए प्रस्थान किया जा सकता है।

कोलकाता से लौटने के बाद डॉ गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 के मार्ग निर्देशानुसार स्वाब जांच कराते हुए इंस्टीट्यूशनल कोरेंटाइन या आइसोलेशन में रहना चाहिए था। परंतु एक डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने ऐसा नहीं किया। जो आईसीएमआर की गाइडलाइन का उल्लंघन है। उनके इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण 20 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण फैला गया।डीसी ने डॉक्टर गुप्ता को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। स्पष्टीकरण नहीं सौंपने पर डॉ गुप्ता पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 तथा दी झारखंड स्टेट एपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) रेगुलेशन 2020 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि डा एसके गुप्ता के संक्रमित होने के बाद उनके बच्चे व वाइफ के अलावा ससुराल के लोग भी संक्रमित हो गये थे। चार जुलाई को डॉ श्री कृष्ण गुप्ता और उनके फैमिली  के सात मेंबर संक्रमण मुक्त होने के बाद कोविड-19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए थे।