धनबाद:माउंट लिटरा जी स्कूल बौआकला धनबाद में झंडोत्तोलन
माउंट लिटराजी स्कूल बौआकला धनबाद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। स्कूल के प्रसिडेंट योगेंद्र शर्मा ने तिरंगा फहराया। मौके पर स्कूल के सेकरेटरी राकेश कुमार व प्रिंसिपल सीके पाठक मौजूद थे।
![धनबाद:माउंट लिटरा जी स्कूल बौआकला धनबाद में झंडोत्तोलन](https://threesocieties.com/uploads/images/2020/08/image_750x_5f397af893640.jpg)
धनबाद। माउंट लिटराजी स्कूल बौआकला धनबाद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। स्कूल के प्रसिडेंट योगेंद्र शर्मा ने तिरंगा फहराया। मौके पर स्कूल के सेकरेटरी राकेश कुमार व प्रिंसिपल सीके पाठक मौजूद थे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में पूरी तरह सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया। कोरोना संक्रमण के कारणइस बार बच्चों को इससे दूर रखा गया। कोयला राजधानी में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है।