धनबाद में 10 अक्टूबर को 66 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5568 हुई
धनबाद।जिले में शनिवार 10 अक्टूबर को 66नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5568 हो गयी है।
- कोरोना संक्रमित 5007 लोग ठीक हुए
- अब तक 69 की मौत
धनबाद। जिले में शनिवार 10 अक्टूबर को 66नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5568 हो गयी है। जिले में कोरोना संक्रमित 5007लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले में आज रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी से सात, हीरापुर से पांच, सरायढेला से चार, CISF कोयला नगर से छह, पथराकुल्ही से छह समेत अन्य जगह से आठ नये पेसेंट मिले हैं। कोयला नगर से एक, काली मंदिर मनईटांड़ से दो,बरमसिया से दो, गजुआटांड़ से दो, एसीबी धनबाद से दो संक्रंमित मिले हैं। अन्य जगहों से एक-एक नये पॉजिटिव मिले हैं।झरिया में 12, तोपचांची में एक, निरसा में तीन, एग्यारकुंड में एक और गोविंदपुर में तीन संक्रमित मिले हैं। जिले में आज मिले 66 संक्रमितों में 37 टाउन एरिया से व शेष रुरल एरिया के हैं।
स्पेशल आरटी-पीसीआर ड्राइव में की गई 563 की जांच
शनिवार को 11 स्थान पर स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 563 लोगों की जांच की गई। कोयला नगर हॉस्पिटल में 22, पुराना बाजार 3, सदर अस्पताल 44, टाटा मोटर्स धनसार 9, टुंडी में 22, निरसा 15, बाघमारा 49, बलियापुर 16, कुसमाटांड में 264, तोपचांची 49 तथा गोविंदपुर में 70 लोगों की जांच की गई।
2181 लोगों की जांच में 10 मिले पॉजिटिव
डीसी के निर्शदेश पर निवार को 20 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2181 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में चिरकुंडा चेक पोस्ट में 338 में 2 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर 500 लोगों की जांच में आठ पॉजिटिव मिले। अरलगड़िया में 150, भूतगढ़िया 27, केजी गर्ल्स स्कूल 18, डीएवी पाथरडीह 26, कोल्हार 80, कटानिया 83, मोहलिडीह 200, मैरनवाटांड 81, निरसा उत्तर 36, पलारपुर 6, निचीतपुर 370, तोपचांची 24, मेढ़ा 97, डूमर कुंडा उत्तर 2, काली पहाड़ी दक्षिण 25, आमकुड़ा 18, चिरकुंडा 50 तथा वार्ड 16 में 50 लोगों की जांच में सभी निगेटिव मिले।
ट्रू-नेट से हुई 369 की जांच
ट्रू-नेट से 4 स्थान पर 369 लोगों की जांच की गई। केंदुआडीह में 49, सदर अस्पताल में 220, झरिया एवं जोरापोखर में 5 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 95 लोगों की जांच हुई।
कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए 59 लोगों को धनबाद के विभिन्न कोविड सेंटरों से डिस्चार्ज किया गया
कोरोना को पराजित करने वाले 59 लोगों को शनिवार को विभिन्न कोविड सेंटरों से डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 4 सहित अन्य अस्पतालों से 59 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।