बिहार: रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि, प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ (देखें VIDEO)
सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। पटना के दीघा जनार्दन घाट पर राम विलास का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी।
- रामकृपाल से मिलते ही गले लगकर रोने लगे चिराग
पटना। सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। पटना के दीघा जनार्दन घाट पर राम विलास का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ राम विलास पासवान को अंतिम विदाई दी गई। 74 वर्षीय राम विलास पासवान का गुरुवार की रात को उनका निधन हो गया। वो 74 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
राम कृपाल से गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे चिराग
जब बीजेपी एमपी रामकृपाल यादव एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मिले को भावुक करने वाला मौका आया। रामकृपाल यादव जैसे ही चिराग पासवान से मिलने पहुंचे, तो एलजेपी अध्यक्ष उन्हें देखते ही उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे। चिराग पासवान की इस स्थिति को देखकर रामकृपाल यादव भी अपने आंसू नहीं रोक सके। वो भी जोर-जोर से फफक पड़े। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे संभालने की कोशिश की।
जनार्दन घाट पर दिवंगत नेता की अंतिम के मौके पर सेंट्रल गवर्नमेंट के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। बिहार के सीएम नीतश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, अश्वनी चौबे,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, पप्पू यादव, महबूब अली कैसर व वीणा देवी, सूरजभान, राजू तिवारी राजकुमार शाह समेत बड़ी संख्य में जन प्रतिनिधि व लोग पहुंचे थे।
घर से लेकर घाट तक फैमिली मेंबर को संभालते रहे चिराग
पटना श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के पास शोकाकुल बैठे चिराग पासवान रह-रहकर परिजनों को संभाल रहे थे। कभी मां रीना पासवान तो कभी बहन निशा को को ढांढ़स बंधाते । शोक में डूबे चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस श्रद्धांजलि देने वालों को टुकुर-टुकुर देख रहे थे। चिराग के चचेरे भाई एमपी प्रिंस राज, कृष्ण राज और यश राज अपनी भावनाओं को बड़ी मुश्किल से रोक पा रहे थे। तीनों साये की तरह चिराग से साथ जम रहे। यूं कहें वो चिराग ही थे जो परिवार के हर सदस्य को संभालते नजर आ रहे थे।
मुखाग्नि देकर बेसुध होकर गिर गये चिराग
दीघा घाट पर भी चिराग ने ही अपने पिता का अंतिम दर्शन कराने के दौरान मां और बहन समेत अन्य संबंधियों को संभाल रहे थे। पिता को मुखाग्नि देने के दौरान चिराग खुद की भावनाओं पर काबू नहीं रख पाये। वे बेसुध होकर गिर पड़े तब उन्हें भाईयों ने सहारा देकर संभाला और ढांढस बंधाया।
अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा में माहौल बेहद गमगीन माहौल में जन सैलाब उमड़ पड़ा। 'जब तक सूरज चांद रहेगा रामविलास तेरा नाम रहेगा' नारे के साथ-साथ 'गूंजे धरती आसमान रामविलास पासवान' के भी नारे भी लगते रहे। एलजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ही यह भी नारा लगाया 'चिराग पासवान मत घबराना तुम्हारे पीछे सारा जमाना।'
रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग मंढी ने प्रसिडेंट को लिखा लेटर
बिहार के एक्स सीएम व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर रामविलास पासवान को भारत देने की मांग की है। मांझी से पहले बीजेपी लीडर व मिनिस्टर प्रेम कुमार ने भी दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न मिलना चाहिए। शोषितों, वंचितों एवं दलितों के उत्थान के लिए हमेशा मुखर रहने वाले तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान राजनीतिज्ञ परम आदरणीय स्व रामविलास पासवान जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाना चाहिए। मैं इसका समर्थन करता हूं।'
विभिन्न दलों की लीडर पहुंचे श्रद्धांजलि देने
पटना स्थित आवास पर सुबहसे विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्याब में आम जनों की भीड़ जुटी रही। सभी राम विलास पासवान की सद्भावपूर्ण राजनीति, संघर्ष, व्यमक्तिगत मधुर संबंधों की बातें करते रहे। एक्स डीजीपी गुप्तेघश्वर पांडे्य, आरएलसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, एमपी रमा देवी, आरसीपी सिंह, जीतन राम मांझी , रेणु कुशवाहा सहित कई नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।