- इसुआपुर के थानेदार, चौकीदार, दफादार और मशरक के चौकीदार सस्पेंड
छपरा। बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब से सीवान में पांच और बेगूसराय में दो लोगों की जान गई है। छपरा के इसुआपुर और दरियापुर में शनिवार को एक-एक और शख्स की जहरीली शराब ने जान ले ली। दरियापुर के युवक ने निकाय चुनाव प्रचार के भोज में शराब पी थी। सारण के एसपी संतोष कुमार ने शराब कांड में लापरवाही बरतने के मामले में इसुआपुर के थानेदार, चौकीदार, दफादार और मशरक के चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है।
इस मामले में गठित एसआईटी ने शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। राजनेताओं से उसके तार जुड़े होनेकी चर्चा है। माफिया अनिल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अब तक एसआईटी ने आठ लोगों को दबोचा है। एसआईटी 20 लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। जिले भर से अब तक 240 लोग अरेस्ट किये गये हैं। छपरा और पटना स्थित पीएमसीएच में 35 लोगों का इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल में एडमिट लगभग 29 पेसेंट की आंखों की रोशनी छिन गई है।
बताया जा रहा है कि छपरा जिले जहरीली शराब को बनाने के लिए थाने में जब्त हुई स्प्रिट का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। हालांकि अभी जांच जारी है। एसपी ने मद्य निषेध को लेकर सूचना संकलन और कर्तव्य हीनता , शराब मामले में संदिग्ध आचरण के आरोप में इसुआपुर के थानेदार संजय राम, चौकीदार हरि राय, दफादार कृष्णा सिंह और मशरक केचौकीदार रामनाथ मांझी को सस्पेंड कर दिया है।
जब्त शराब के लिए जा रहे सैंपल
जिलेके सभी थानों में विनष्टीकरण के लिए जब्त शराब का सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है। इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। इस कांड में शामिल शराब कारोबारियों से पूछताछ के बाद रैकेट का जल्द पर्दाफाश होगा। दर्जनों लोगों की जिंदगियां लील लेनेवाली शराब कहां से आई और इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं, उन सभी को गिरफ्तार करनेके लिए एसआईटी काम कर रही है।उन्होंने बताया कि एसआईटी की टीम कस्टडी में लिये गये सभी लोगों से गहराई सेपू छताछ कर रही है जो इस कांड में शामिल हैं।
सारण संदिग्ध जहरीली शराब से मरने वालों की लिस्ट
1-विजेन्द्र राय -नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर
2-हरेंद्र राम - गणेश राम -मशरख तख्त, मशरक
3-रामजी साह-गोपाल साह -मशरख
4-अमित रंजन - दीवेद्र सिन्हा - डोइला इसुआपुर
5-संजय सिंह पिता वकील सिंह - डोइला,इसुआपुर
6-कुणाल सिंह- यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख
7- अजय गिरी- सूरज गिरी-बहरौली,मशरक
8-मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक
9-भरत राम- मोहर राम-मशरक तख्त, मशरक थ
10-जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक
11-मनोज राम- लालबाबू राम-दुरगौली, मशरक
12-मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
13-नासिर हुसैन-शमसुद्दीन-मशरक
14-रमेश राम-कन्हैया राम,मशरक
15-चन्द्रमा राम- हेमराज राम-मशरक
16-विक्की महतो-सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा
17-गोविंद राय-घिनावन राय-पचखंडा,मशरक
18-ललन राम- करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला
19-प्रेमचंद साह-बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर
20-दिनेश ठाकुर-असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक
21-सीताराम-सिपाही राय-बहरौली, मशरक
22-विश्वकर्मा पटेल-श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख
23-जयप्रकाश सिंह-शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख
24-सुरेन साह- जतन साह-घोघिया,मशरक
25- जतन साह-कृपाल साह-घोघिया,मशरक
जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप -बेटा)
26-विक्रम राज- स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा
27-दशरथ महतो- केसर महतो-डोइला, इसुआपुर
28-चंद्रशेखर शाह-भिखारी शाह-बहरौली मशरख
29-जगलाल शाह- भरत शाह -बहरौली मशरख
30-अनिल ठाकुर-परमा ठाकुर -बहरौली मशरख
31- एकराकुल हक़-मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख
32-शैलेन्द्र राय -दिन दयाल राय -बहरौली मशरख
33-उमेश राय-शिव पूजन राय-अमनौर
34-उपेंद्र राय-अक्षय राय-अमनौर
35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो -यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा
36-दूधनाथ तिवारी-महावीर तिवारी- बहरौली मशरख
37-भरत शाह- गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख
38-सालाऊदीन मिया- वकील मिया- अमनौर
39.सुरेंद सिंह -स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
40-जयनारायण राय- स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
41-हरेराम सिंह -राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरक
42-मोहन प्रसाद यादव -रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरक
43-कन्हैया सिंह- रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरक
44-विक्की महतो-लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर
45-रमेश महतो- यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा
46-मुकेश राम-चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर
47-वीरेंद्र राम-स्व. रूपन राम -डुमरी छपिया तरैया
48-नथुनी राम -स्व.वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया
49-बृजेश कुमार राय -नगीना राय -बहरौली मशरक
50-चमचम साह-मथुरा साह-बहरौली मशरक
51-कमलेश साह-मथुरा साह -बहरौली
52-प्रेम तिवारी -सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मशरक
53-सूरज साह-मथुरा साह-बहरौली
54-हरिकिशोर राय,- मुख्तार राय, श्याम कोरिया इसुआपुर
55-- मुना आलम नजीर आलम -मशरक तख्त,मशरक
56-विनोद शर्मा -लालबाबू शर्मा-जगदेव सिरिसिया , अमनौर
57- योगी सिंह - बहरौली, मशरक
58-सिपाही राय -स्व जितन राय -मोगलहिया,मशरक
59- मनोज सिंह-स्व बाबूलाल सिंह -घोघिया,मशरक
60-मुकेश कुमार-श्यामसुंदर पंडित -गोपालबाड़ी मशरक
61-मिथिलेश राय-राजनाथ राय-सिसवा, इसुआपुर (मिथिलेश राय इसुआपुर सिसवा गांव के चौकीदार राजनाथ राय के पुत्र है।)
62-मुकेश सिंह -धर्मनाथ सिंह -गोपालबाड़ी
63-गौरी देवी -विश्वनाथ रावत-कतालपुर मशरक
64-विश्वनाथ रावत- स्व.सुकई राउत- कतालपुर
65-रामायण गिरी- कंचन गिरी -मरीचा बनियापुर
66-पिंटू राय चंद्र चंद्र चंदेव राय-पोझी डेरनी
67-प्रभु नारायण सिंह उर्फ मधु सिंह -स्व.साहेब सिंह चांदबरवा, मशरक
68-चंद्रिका साह- परशुराम साह- हरपुर, बनियापुर
69-अभय गिरि- राजदेव गिरि- सिसवां, इसुआपुर
70-बली सिंह- सूरन सिंह- चकहन, इसुआपुर
71-दामोदर राय- स्व. भगत राय- पोझी डेरनी
72-अखिलेश ठाकुर- हरिशंकर ठाकुर- बंगरा पश्चिमी टोला
जहरीली शराब कांड में 10 नेम्ड शराब तस्करों में तीन खुद हुए शिकार
सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौते मामले में पुलिस ने जिन 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें से तीन तस्कर खुद अपनी ही जहरीली शराब के शिकार हो गये हैं।सारण जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने के मामले में मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने खुद अपने बयान से 14 दिसंबर 22 को एफआइआर (प्राथमिकी संख्या-583/22) दर्ज कराई है। इस एफआइआर में ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर 10 शराब तस्करों को अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोपित बनाया गया है। इनमें से तीन शराब तस्कर खुद जहरीली शराब के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
10 शराब तस्करों को किया गया है आरोपित
मशरक में हुए जहरीली शराब कांड में मुकेश सिंह (मृत) पिता धर्मनाथ सिंह ग्राम गोपालबाडी थाना-मशरक, सुरेश राय ग्राम भलुआ थाना तरैया, अनिल सिंह ग्राम गोपालबाड़ी, सुशील सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह ग्राम देवरिया निरंजन सिंह ग्राम-गंगौली, मंगल राय ग्राम अगौथर सुन्दर थाना इसआपुर, मनोरंजन सिंह पिता स्व.पारस सिंह ग्राम गोपालबाड़ी, अजय पांडेय ग्राम बहरौली, कुणाल सिंह (मृत) ग्राम यदु मोड एवं रामजी साह (मृत) शास्त्री टोला एवं अन्य अज्ञात शराब तस्कर को आरोपित बनाया गया है।
गोपालवाड़ी के मुकेश के यहां से खरीदी थी शराब
एफआइआर में कहा गया है कि 13 दिसंबर की रात आठ बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमानगंज, सियरभूखा, घोघिया, बेन छपरा, यदु मोड़, बहरौली दुर्गौली, मशरक तख्त, शास्त्री टोला में लोग संदिग्ध परिस्थिति में बीमार हो गए हैं। इस सूचना पर पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा यदु मोड़ पहुंचे तो जानकारी मिली की कुणाल कुमार सिंह (पिता यदु सिंह) की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हो गई है।कुणाल का शव घर में ही रखा गया था। वहां कुणाल कुमार सिंह के स्वजन एवं अनिरुद्ध कुमार सिंह, राजेश तिवारी ने बताया कि शाम में रामजी साह एवं प्रभुनारायण सिंह उर्फ मधु सिंह के साथ मुकेश सिंह (पिता धर्मनाथ सिह ग्राम- गोपालवाडी) के यहां से दारू लाकर पिया था। दारू पीते ही कुछ देर बाद कुणाल कुमार सिंह की अचानक बिगड़ने लगी। इलाज के लिए पीएचसी मशरक ले गये थे।
पांच लोगों का भी चल रहा था इलाज
पीएचसी मशरक में पहले से ही इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला के बिचेन्द्र राम (पिता स्व. नरसिंह राम), संजय सिंह (पिता वकील सिंह), अमित रंजन सिन्हा (पिता द्विजेंद्र कुमार सिन्हा), मशरक घोघिया के ललन राम (पिता करीमन राम, रमेश राम (पिता- कन्हैया राम) का उपचार चल रहा है। इसके बाद जांच में पता चला कि 14 अन्य लोग मिलावटी शराब पीने से बीमार हैं। उनका भी उपचार चल रहा है। सभी बीमार लोगों को इन्हीं आरोपितों ने शराब दी थी। उसके सेवन से कुछ लोग मरे गए और कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पांच लीटर स्पिरिट, 20 प्रयोग किए हुए और 50 खाली पॉलिथिन भी जब्त
बीमार लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने रेड कर मुकेश सिंह (पिता धर्मनाथ सिंह/ ग्राम - गोपालबाड़ी, थाना- मशरक) के दलान में एक काले रंग के जरकीन से लगभग पांच लीटर स्पिरिट तथा 20 प्रयोग किया हुआ पाॅलिथिन पाउच तथा 50 खाली पॉलिथिन पाउच बरामद किए। इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। इस दौरान मुकेश सिंह सहित उनके स्वजन फरार हो गये थे। शराब तस्करों पर पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शराब रखने, शराब ले जाने, बेचने, मिलावटी शराब के सेवन से मृत्यु होने एवं गंभीर बीमारी होने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एक संज्ञेय अपराध है। इस अपराध के लिए धारा 272/273/328/308/304/120 (बी) भादवि एवं 30 (2) /33/34 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत मुकेश सिंह, सुरेश राय, अनिल सिंह, सुशील सिंह, निरंजन सिंह, मंगल राय, मनोरंजन सिंह, अजय पांडेय, कुणाल सिंह, रामजी साह अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।