बिहार पुलिस में 75 हजार नये पोस्ट पर होगी बहाली, पुलिस स्टेशन से अलग बनेंगे DSP ऑफिस

बिहार पुलिस में लगभग 75 हजार नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की योजना है। इसके लिए प्रारूप तैयार किया जायेगा। पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में हुई सीनीयर अफसरों की बैठक में भविष्य में होने वाली पुलिस बहाली और जरूरी संसाधनों पर डिटेल चर्चा हुई।

बिहार पुलिस में 75 हजार नये पोस्ट पर होगी बहाली, पुलिस स्टेशन से अलग बनेंगे DSP ऑफिस

पटना। बिहार पुलिस में लगभग 75 हजार नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की योजना है। इसके लिए प्रारूप तैयार किया जायेगा। पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में हुई सीनीयर अफसरों की बैठक में भविष्य में होने वाली पुलिस बहाली और जरूरी संसाधनों पर डिटेल चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा: महंगाई,बेरोजगारी व जन मुद्दों के निराकरण करने में मोदी सरकार विफल: राजेश ठाकुर
एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने 75 हजार नये पदों की स्वीकृति के बाद आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के लिए जिलावार योजना तथा प्रारूप तैयार करने का निर्देश मानवाधिकार डीआईजी को दिया है। डीजीपी एसके सिंघल ने भविष्य में पुलिस बलों की संख्या में वृद्धि को लेकर आवास तथा भवन निर्माण की योजना पर भी काम करने का निर्देश दिया। भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई।

सभी जिलों में बनेगा भू-संपदा कोषांग
पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों के एसपी को भू-संपदा कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया। इस कोषांग में भू-संपदा से जुड़ी फाइलों की देखरेख होगी। इस फाइल में जिले में पुलिस विभाग को उपलब्ध जमीन का पूरा विवरण दर्ज किया जायेगा। पुलिस हेडक्वार्टर के आधुनिकीकरण प्रभाग के द्वारा इसकी नियमित समीक्षा भी की जायेगी। हेडक्वार्टर लेवल के सीनीयर अफसरों के निरीक्षण के दौरान इस भू-संपदा पंजी का भी निरीक्षण किया जायेगा।
पुलिस स्टेशन से अलग बनेंगे डीएसपी ऑफिस
बैठक में पुलिस स्टेशन से अलग डीएसपी कार्यालय बनाने का भी निर्णय लिया गया। एडीजी हेडक्वार्टर ने कहा कि पटना जिले में कई पुलिस स्टेशन में डीएसपी लेवल के अफसरों का ऑफिस है। इसके लिए अलग से भवन और आवश्यक प्रबंधन की आवश्यकता है। पुलिस बल की संख्या में वृद्धि से महिला पुलिसकर्मियों का अनुपात भी बढ़ेगा, ऐसे में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था हो।पुलिस भवन निर्माण विभाग को भवनों तथा शौचालयों की मरम्मत की कार्ययोजना एक माह में तैयार करने का निर्देश दिया। पटना के राजीवनगर में अधिग्रहित 27 कट्ठा जमीन पर डायल-112 सेवा के नये कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का अनुरोध भी किया गया। 
बैठक में एडीजी आधुनिकीकरण डाॅ. कमल किशोर, आईजी मुख्यालय विनय कुमार, डीआईजी मानवाधिकार राजेश कुमार, पटना क्षेत्र के आइजी राकेश राठी, एसएसपी मानवजीत सिंह समेत कई सीनीयर अफसर उपस्थित थे।