धनबाद में 93 कोरोना संक्रमित मिले, चार की मौत 47 ठीक हुए, सिंदरी MLA आज एयर लिफ्ट कर भेजे जायेंगे हैदराबाद
कोयला राजधानी धनबाद में शुक्रवार16 अप्रैल को 93 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। कोरोना से चार संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना को हराकर 47 डिस्चार्ज हुए हैं।
- कोरोना संक्रमण के चलते इंद्रजीत महतो के फेफड़े में बढ़ा इंफेक्शन
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शुक्रवार16 अप्रैल को 93 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। कोरोना से चार संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना को हराकर 47 डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 9179 हो गयी है। इनमें से 8282 ठीक हो चुके हैं। अब तक 154 की मौत हो चुकी है। अभी 743 एक्टिव केस हैं।
हैदराबाद भेजे जायेंगे सिंदरी एमएलए इंद्रजीत
कोरोना संक्रमित बीजेपी के सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो की तबीयत बिगड़ गयी है। एमएलए को शनिवार को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। वह अभी एशियन जालान हॉस्पीटल के आइसीयू में एडमिट हैं। मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में प्रचार के दौरान इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित हो गये थे। पॉजिटिव पाये जाने के बाद वह 12 अप्रैल एशियन जालान एडमिट कराये गये। डॉक्टरों के अनुसार एमएलए के फेफड़े में इंफेक्शन हो गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल जेनरल से कम चल रहा है।
एमएलए व उनके परिजन चेन्नई या हैदराबाद के किसी हॉस्पीटल में इलाज कराना चाहते हैं। इसलिए उन्हें हैदराबाद शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। उन्हें 17 अप्रैल को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद शिफ्ट किया जायेगा। एमएलए के बारे में सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक शुक्रवार की शाम जालान हॉस्पीटल पहुंचे, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के कारण किसी को उनसे मिलने नहीं दिया गया।
डीसी ने किया एशियन जालान अस्पताल का निरीक्षण,मरीजों के उपचार व अस्पताल व्यवस्था की समीक्षा
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के उपचार तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु अस्पताल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीसी ने निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आईसीयू में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना तथा अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में उनका फीडबैक लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपकरणों की उपलब्धता, जीवन रक्षक दवाइयों के स्टॉक, अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता, चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे परामर्श, चिकित्सकों तथा चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता इत्यादि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान डीसी उमा शंकर सिंह, आईडीएसपी नोडल डॉ राजकुमार सिंह, डॉ यूके ओझा तथा डीएमएफटी के नितिन पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की टेलीमेडिसिन स्टूडियो से की जा रही है निगरानी
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के उपचार एवं उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के उद्देश्य से सर्किट हाउस से संचालित *टेलीमेडिसिन स्टूडियो* से होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि डीएमएफटी पीएमयू, डीसीआईपी इंटर्न तथा आइएसएम के छात्रों द्वारा *हिम्मत एप* विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से संक्रमित मरीज लॉगिन कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से किसी भी वक्त 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं तथा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
इस संबंध में होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष के प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी रूपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को संध्या 6:00 तक कुल 18 संक्रमित मरीजों ने होम आइसोलेसन हेतु हिम्मत एप्प के माध्यम से आवेदन दिया।उन्होंने बताया की सभी मरीजों ने हिम्मत एप्प के माध्यम से अपने केयरटेकर का नाम, घर में कमरों की संख्या, शौचालय की संख्या, दवाइयों तथा उपकरणों की उपलब्धता इत्यादि के विषय में जानकारियां अपलोड की।उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों द्वारा अपलोड किए गए छायाचित्रों तथा जानकारियों के आलोक में नियंत्रण कक्ष से अनुमोदित कर उनके आवेदनों को स्वीकृति हेतु एसडीीएम, धनबाद को प्रेषित किया गया।उन्होंने बताया कि एसडीएम, धनबाद द्वारा होम आइसोलेशन हेतु स्वीकृति प्राप्त मरीजों के स्वास्थ्य की होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निगरानी रखी जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज किसी भी आपात स्थिति में होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।