Dhanbad news: स्कार्पियो पर बम से हमला,आलोक मर्डर केस में अंकित को10 वर्ष की सजा, आरपीएफ का रेड,जरेडा की बैठक
कतरास-बाघमारा हीरक रोड पर डीओ धारक कन्हाई चौहान की स्कार्पियो पर शुक्रवार की शाम बमों से हमले में कारू यादव समेत दो जख्मी हो गये हैं। बीसीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर आलोक कुमार तुलस्यान मर्डर केस के आरोपी अंकित सिंह को 10 साल की सजा सुनायी गयी है।झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण के प्रबंध परिषद की 31वीं बैठक कमिश्नर कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। राजंगज में आरपीएफ ने रेड कर चोरी का चीनी बरामद किया है।
धनबाद।कतरास-बाघमारा हीरक रोड पर डीओ धारक कन्हाई चौहान की स्कार्पियो पर शुक्रवार की शाम बमों से हमले में कारू यादव समेत दो जख्मी हो गये हैं।बीसीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर आलोक कुमार तुलस्यान मर्डर केस के आरोपी अंकित सिंह को 10 साल की सजा सुनायी गयी है।झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण के प्रबंध परिषद की 31वीं बैठक कमिश्नर कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। राजंगज में आरपीएफ ने रेड कर चोरी का चीनी बरामद किया है।
कन्हाई चौहान की स्कार्पियो पर बम से हमला, जेएमएम लीडर कारू यादव व मनोज चौहान घायल, ढुलू समर्थकों पर आरोप
बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के कतरास-बाघमारा हीरक रोड पर झगराही मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम डीओ धारक कन्हाई चौहान की स्कार्पियो पर शुक्रवार की शाम बमों से हमला किया गया। ताबड़तोड़ चार बम फेंका गया। स्कॉर्पियो में बैठे डीओ धारक कन्हाई चौहान, किरण महतो सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गये।
बम के धमाकों से आसपास अफरा-तफरी मच गयी। हमलावर भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही कन्हाई व कारू समर्थक मौके पर पहुंचे व हीरक रोड को जाम कर दिया। आसपास के पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया। हमला का आरोप एमएलए ढुल्लू महतो के समर्थकों पर लगा है। आक्रोशित लोग घटनास्थल पर धनबाद एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। कन्हाई चौहान,कारू यादव, किरण महतो ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एकतरफा कार्रवाई कर लोगों को दिगभ्रमित किया जा रहा है। इलाके में लगातार गोली-बम चल रहे हैं, लेकिन एमएलए समर्थको पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
चौहान का आरोप
कन्हाई चौहान का कहना है कि वे लोग कि धनबाद से वे लोग स्कार्पियो से लौट रहे थे। झगराही मोड़ पर किरण महतो को उतारने के लिये जैसे ही गाड़ी रोकी। घात लगाये दो बाइक सवार चार लोगों ने बमों से हमला कर दिया। इसमें मनोज चौहान व कारू यादव घायल हो गये। जबकि अन्य लोगों को मामूली चोट लगी है। कारू यादव ने बताया कि दो बाइक पर सवार एमएलए ढुल्लू महतो के भाई शरद महतो (शत्रुघ्न महतो), अजय महतो, बलराम चौबे, कृष्णा रविदास स्कार्पियो पर बम से हमला किया है। कारू ने आरोप लगाया कि धनबाद से आने के दौरान बरोरा पुलिस की गाड़ी पीछे-पीछे आ रही थी। मोड़ के समीप पुलिस की गाड़ी आगे हो गयी। पुलिस के जाते ही उनलोगों की गाड़ी बम से हमला कर दिया। एमएलए के इशारे पर हमला हुआ है।
हमला करवाकर फंसाने की साजिश: शत्रुघ्न महतो
एमएलए ढुल्लू महतो के भाई व उनके प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने अपने उपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि खुद हमला करवाकर उनलोगों पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस गंभीरता से जांच करते तो सच्चाई सामने आ जायेगी।
बीसीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर आलोक तुलस्यान मर्डर केस में अंकित सिंह को 10 वर्ष की सजा
बीसीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर आलोक कुमार तुलस्यान मर्डर केस के आरोपी अंकित सिंह को 10 साल की सजा सुनायी गयी है। गैरइरादतन हत्या किए जाने के मामले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम राजकुमार मिश्रा की अदालत ने ऑनलाइन सजा की बिंदु पर अपना फैसला सुनाया। जेल में बंद कानपुर निवासी अंकित उर्फ अंकित सिंह को आईपीसी की सेक्शन 304 (!!) में 10 वर्ष की सश्रम कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने 13 अप्रैल 2021 को अंकित को दोषी करार देते हुए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया था।
फ्लैश बैक
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रवि नगर कॉलोनी मुगलसराय निवासी आलोक कुमार तुलस्यान बीसीसीएल के घनुडीह कोलियरी में असिस्टेंट मैनेजर थे। वह अपने बीसीसीएल में कार्यरत सहयोगी अंकित, सौरभ व मनीष के साथ कोल बोर्ड कॉलोनी हीरापुर (धनबाद) में रहते थे। वर्ष 2014 की 15 नवंबर की रात्रि में अंकित ने सौरभ व मनीष के साथ मिलकर पार्टी की। पार्टी में बाहर के एक-दो लड़के भी शामिल हुए थे। वहीं बगल के कमरे में आलोक कैट एग्जाम की तैयारी को ले पढ़ाई कर रहे थे। आरोप है कि आलोक कोपढ़ते देख अंकित को अच्छा नहीं लगा। वह दुबारा16 नवंबर की रात आलोक के पास आया। आलोक पलंग पर बैठ कर पढ़ रहे थे। अंकित ने आलोक का पैर पकड़ कर घसीटते हुए दीवार में टकरा दिया। इससे आलोक बेहोश हो गये। आनन फानन में अन्य सहयोगियों ने अंकित को इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में एडमिट कराया। अगले दिन 17 नवंबर को आलोक की मौत हो गयी। आलोक के पिता आत्मा राम तुलस्यान ने धनबाद पुलिस स्टेशन में मर्डर की केस दर्ज करायी थी। पुलिस जांच में अंकित सिंह के खिलाफ गैरइरादनतन मर्डर के मामले में चार्जशीट दाखिल किया था।
दोस्ती की मिसाल थे अंकित व आलोक
बताया जाता है कि पहले कभी आलोक व अंकित दोस्ती की मिसाल थे। एक साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। नौकरी भी साथ साथ एक ही जगह मिली। न जाने अंकित के मन मे कब दुवेष की भावना जागृत हुई और वह दोस्त का ही दुश्मन बन बैठा।
राजगंज में आरपीएफ का रेड, मिठाई दुकानों में खपाई जा रही मालगाड़ी से चुराई गई चीनी जब्त
मालगाड़ी के डिब्बों से चुराई गई चीनी राजगंज के मिठाई दुकानों में खपाई जा रही है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो रेलवे स्टेशन के आरपीएफ ने शुक्रवार सुबह राजगंज बाजार स्थित राधा मिष्ठान भंडार में रेड कर एक बोरी चीनी और चीनी की सात खाली बोरी बरामद किया है। चीनी को मिठाई दुकान के गोदाम में चाैकी के नीचे छिपा कर रखी गई थी। रेड के दाैरान मिठाई दुकानदार विशाल चाैरसिया भाग निकला। आरपीएफ दुकान के स्टाफ सूरज को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। आरपीएफ शुक्रवार सुबह छह बजे राजगंज पुलिस के साथ मिठाई दुकान में रेड की। छापेमारी के दाैरान आरपीएफ अपने साथ मतारी क्षेत्र से पकड़े गए दो चोर फुसरूद्दीन एवं छुटू राम मंडल को अपने साथ ले आई थी। दोनों की निशानदेही कीी गयी रेड नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कटोरिया एवं राजेश कुमार कर रहे थे।क्रिमिनलों ने पिछले दिनों मतारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी की बोगी से खाद्य सामग्रियों में उच्च किस्म का चावल, चीनी, होर्लिक्स, अमूल दूध, काली मिर्च, किसमिस, काजू, बिस्किट के अलावे जीन्स, चप्पल, जूता , इलेक्ट्रॉनिक्स समान आदि चोरी कर लिये थे।
झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण के प्रबंध परिषद की 31वीं बैठक
उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण के प्रबंध परिषद की 31वीं बैठक संपन्न हुई।बैठक में झरिया मास्टर प्लान 2008 एवं संशोधित झरिया मास्टर प्लान के संबंध में आयुक्त द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई।आयुक्त ने बताया कि बैठक में पूर्व के बोर्ड में दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा वर्तमान बोर्ड में उपस्थापित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि विस्थापितों हेतु आवास की उपलब्धता, जलापूर्ति की व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ एवं परिवहन इत्यादि की सुविधाओं से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में डीसी ने बताया कि झरिया के भू धसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के विस्थापित परिवारों हेतु स्मार्ट एमेनिटी एवं स्मार्ट मॉडल के आधार पर टाउनशिप का विकास करने का निर्देश भारत सरकार द्वारा दिया गया है।
उन्होंने बताया की वर्तमान झरिया मास्टर प्लान में संशोधन हेतु सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विस्तृत चर्चा की गई है। रांची स्मार्ट सिटी के विशेषज्ञों के साथ बैठक की गई है तथा स्मार्ट टाउनशिप के कांसेप्ट पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया है।उन्होंने बताया कि संशोधित झरिया मास्टर प्लान में तकनीकी शिक्षा, आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था, बस टर्मिनल इत्यादि आधुनिक बिंदुओं को समाहित किया गया है।बैठक के दौरान आयुक्त ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार तथा जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।उन्होंने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु अधिक से अधिक संख्या में कोविड जांच किया जाना आवश्यक है। साथ ही अभियान चलाकर कोविड प्रतिरोधी टीकाकरण किया जाना आवश्यक है।
इस संबंध मे डीसी ने जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु किए जा रहे हैं कार्यों के विषय में तथा भविष्य की रणनीति के विषय में विस्तार से सभी को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, दवाइयों तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा मास्क-अप कैंपेन चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य संवेदनशील स्थलों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का कोविड जांच किया जा रहा है। साथ ही नियमित केंद्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र स्थापित कर लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है।बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर कमल जॉन लकड़ा, बीसीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद, डीसी उमाशंकर सिंह, सीएमपीडीआईएल के क्षेत्रीय निदेशक, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, जरेडा प्रभारी अमर प्रसाद सहित अन्य अफसर उपस्थित थे।