अफगानिस्तान : कुंदुज प्रांत की मस्जिद में विस्फोट, 30 की मौत, 43 घायल
अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले में मावलवी सिकंदर मस्जिद में शुक्रवार को एक बड़ा बम बिस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। 43 लोग बुरी तरह से घायल है।
कुंदुज। अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले में मावलवी सिकंदर मस्जिद में शुक्रवार को एक बड़ा बम बिस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। 43 लोग बुरी तरह से घायल है।
धनबाद: डीसी का फोटो लगाकर फर्जी व्यक्ति भेज रहा है उपहार, गिफ्ट कूपन प्राप्त होने का संदेश
प्रांत के पुलिस चीफ हाफिज ओमार ने कहा कि माव लावी सिकंदर मस्जिद में विस्फोट हुआ है। उन्होंने कहा कि मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। उस वक्त मस्जिद के अंदर कुछ लोग नमाज अता कर रहे थे। अचानक हुए बम विस्फोट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और 30 से ज्यादा लोगों मारे गये और कई घायल हो गये हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जिस समय विस्फोटहुआ वहां बड़ी संख्या में लोग वहां नमाज पढ़ने पहुंचे थे। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। अफगानिस्तान में 24 घंटे के अंदर मस्जिद में यह दूसरा विस्फोट हुआ है। अभी तक इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में एक शिया मस्जिद में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 10 नमाजियों की मौत हो गई थी। 40 लोग घायल हो गये थे। अफगानिस्तान पर जब से तालिबान शासन ने नियंत्रण किया है, देश में विस्फोट और हमले होना एक नियमित मामला बन गया है। अफगानिस्तान में गुरुवार को तीन अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे। सबसे पहला धमाका उत्तरी मजार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में हुआ, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 लोग घायल हुए। इसके बाद दूसरा विस्फोट काबुल के दश्त-ए-बरची इलाके में सड़क किनारे हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हुए। कल तीसरा और आखिरी धमाका कुंदुज प्रांत में हुआ, जिसमें वाहन को निशाना बनाया गया था।