Agneepath Scheme Protest: बिहार के BJP ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई सुरक्षा, 11 जिलों में SSB तैनात
अग्निपथ योजना को लेकर देश समेत बिहार में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते सेंट्रल गवर्नमेंट ने सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठा रही है। बिहार में बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेट के लगभग एक दर्जन जिलों के बीजेपी ऑफिस में एसएसबी की तैनाती की गई है।
पटना। अग्निपथ योजना को लेकर देश समेत बिहार में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते सेंट्रल गवर्नमेंट ने सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठा रही है। बिहार में बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेट के लगभग एक दर्जन जिलों के बीजेपी ऑफिस में एसएसबी की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें:Agnipath Scheme Protes:उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन शुरु, 35 वॉट्सऐप ग्रुप बैन, 10 अरेस्ट, आज भारत बंद
किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, मोतिहारी, दरभंगा, नवगछिया, भागलपुर, कटिहार और बांका जिला में बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा के लिए एसएसबी तैनात किये गये हैं। स्टेट के अन्य जिलों में बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा में पुलिस बल तैनाती की गयी है।
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने शनिवार को बिहार बीजेपी प्रसिडेंट संजय जयसवला, दोनों डिप्टी सीए समेत 12 एमपी व एमएलए को Y कटेगरी सिक्युरिटी उपलब्ध करायी थी।