बिहार में शराबबंदी हकीकत चौंकाने वाली, हर मिनट 22 लीटर शराब पकड़ी है पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद हर घंटे औसत 1341 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा रही है। यानी पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम मिलकर हर मिनट 22 लीटर शराब पकड़ती है।
- दिसंबर में मद्य निषेध विभाग की उत्पाद टीम ने छापेमारी कर 95534 लीटर शराब पकड़ी
- स्टेट में इस साल एक करोड़ लीटर से अधिक शराब पकड़ी गई
पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद हर घंटे औसत 1341 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा रही है। यानी पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम मिलकर हर मिनट 22 लीटर शराब पकड़ती है।
मद्य निषेध विभाग की उत्पाद टीम ने सिर्फ दिसंबर में रेड कर 95,534 लीटर शराब पकड़ी है। बिहार में इस साल एक करोड़ लीटर से अधिक शराब पकड़ी गई है। पुलिस और मद्य निषेध इकाई ने नवंबर महीने तक 1.04 करोड़ लीटर शराब पकड़ी है। इसमें 33 लाख देसी और 71.66 लाख लीटर विदेशी शराब शामिल है। इसके अलावा उत्पाद टीम ने 21 दिसंबर तक रेड कर 12.73 लाख लीटर शराब बरामद की है। यानी अभी तक कुल एक करोड़ 16 लाख लीटर से अधिक शराब पूरे बिहार से पकड़ी गई है।
मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, गोपालगंज एरिया सबसे एक्टिव
बिहार में सबसे अधिक शराब मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण और गोपालगंज इलाके से पकड़ी जा रही है। इस साल मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 8,39,047 लीटर शराब पकड़ी गई है। इसमें 95,004 लीटर देसी और 7,44,043 लीटर विदेशी शराब शामिल है। वैशाली जिला 7,38,771 लीटर के साथ सेकेंड, सारण 7,10,635 के साथ थर्ड और गोपालगंज 6,85,905 के साथ फोर्थ स्थान पर है। पटना में नवंबर माह तक 6,47,541 लीटर शराब पकड़ी गई है। इसमें 3,11,286 देसी और 3,36,255 लीटर विदेशी शराब शामिल है।
रेल जोन में जमालपुर टॉप
बिहार में 40 पुलिस जिलों के अलावा चार रेलवे जोन भी है। रेल जमालपुर जोन में सबसे अधिक 1.17 लाख लीटर शराब इस साल पकड़ी गई है। रेल, पटना 83327 लीटर के साथ सेकेंड, रेल मुजफ्फरपुर 40,467 लीटर के साथ थर्ड और रेल कटिहार 20565 लीटर के साथ फोर्थ स्थान पर है। उत्पाद विभाग ने दिसंबर में पकड़ी 95 हजार लीटर शराब
मद्य निषेध विभाग की उत्पाद टीम की ओर से सिर्फ दिसंबर माह में 7111 जगहों पर छापेमारी कर 95,534 लीटर शराब पकड़ी गई है। इसमें 42,913 लीटर देसी और 52,621 लीटर विदेशी शराब शामिल है। इस दौरान 615 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा या। पूर्णिया में सबसे अधिक 16,197 लीटर शराब पकड़ायी है। पटना में 10,211 लीटर शराब पकड़ी गई है। दिसंबर माह में सबसे कम 71 लीटर शराब शिवहर में पकड़ी गई है।
सवार्धिक शराब रिकवरी वाले सात जिले
जिला जब्त शराब देसी विदेशी
मुजफ्फरपुर 8,39,047 95,004 7,44,043
वैशाली 7,38,771 80,653 6,58,118
सारण 7,10,635 3,21,259 3,89,376
गोपालगंज 6,85,905 1,25,475 5,60,430
पटना 6,47,541 3,11,286 3,36,255
रोहतास 5,67,885 1,09,700 4,85,185
मोतिहारी 5,05,884 1,27,665 3,78,219