आनंद महिंद्रा ने पूरा किया अपना वादा, बॉलर मोहम्मद सिराज को गिफ्ट में दी थार SUV

ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को थार-एसयूवी गाड़ी गिफ्ट करके अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने प्लेयर्स को थार गिफ्ट करने का वादा किया था। 

आनंद महिंद्रा ने पूरा किया अपना वादा, बॉलर मोहम्मद सिराज को गिफ्ट में दी थार SUV

नई दिल्ली।ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को थार-एसयूवी गाड़ी गिफ्ट करके अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने प्लेयर्स को थार गिफ्ट करने का वादा किया था। महिंद्रा अब एक-एक करके अपना  वादा पूरा कर रहे हैं। खुद मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है।

मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'मेरे पास इस समय शब्द नहीं हैं। मैं इस खूबसूरत महिंद्रा थार को पाकर बहुत खुश हूं। इस समय, मैं आनंद महिंद्रा सर को बड़ा सा थैक्स कहना चाहूंगा। दुर्भाग्यवश, मैं अभी वहां मौजूद नहीं हूं, इसलिए मेरी जगह मेरी मां और मेरे बड़े भाई इस बेहतरीन गिफ्ट को रिसीव कर रहे हैं।'

मोहम्मद सिराज से पहले तेज बॉलर शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन को भी थार गिफ्ट मिल चुका है। दोनों ने इसके लिए बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा की जमकर तारीफ की थी। सबसे पहले यह कार टी नटराजन को मिली थी। उन्होंने लिखा, 'इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ी बात रही। यहां तक पहुंचना मेरे लिए आसान नहीं था। जिस तरह से लोगों का प्यार मुझे मिला है उसने मुझे अभिभूत कर दिया है। बेहतरीन लोगों का समर्थन और हौसला अफजाई मेरे लिए रास्ते तलाशने में मददगार साबित होता है।'

नटराजन के बाद शार्दुल ठाकुर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'नई महिंद्रा थार आ चुकी है। महिंद्रा कंपनी ने इसे जबरदस्त तरीके से बनाया है। मैं इस एसयूवी को ड्राइव करके काफी खुश हूं। इस जेस्चर को हमारे देश के युवा काफी पसंद करेंगे। एक बार फिर से श्री आनंद महिंद्रा जी और प्रकाश वाकंकर जी का शुक्रिया करना चाहूंगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टूर पर हमारे योगदान को सराहा।'
आनंद महिंद्रा इन क्रिकेटर्स पर भी रहे मेहरबान 
आनंद महिंद्रा ने शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन को ही नहीं, बल्कि मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, और नवदीप सैनी को भी महिंद्रा थार गिफ्ट में देने का वादा किया था।