मेरठ से दिल्ली लौट रहे असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड में हमला, कार फायरिंग, CCT फुटेज VIRAL, दोनों आरोपी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ से लौटते समय गुरुवार की शाम आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमपी असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई है। दिल्ली बोर्डर से सटे हापुड़ के दिल्ली पिलखुवा के एनएच-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर दो हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। वारदात के बाद ओवैसी दूसरी कार में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

मेरठ से दिल्ली लौट रहे असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड में हमला, कार फायरिंग, CCT फुटेज VIRAL, दोनों आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर से लौटते समय गुरुवार की शाम आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमपी असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई है। दिल्ली बोर्डर से सटे हापुड़ के दिल्ली पिलखुवा के एनएच-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर दो हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। वारदात के बाद ओवैसी दूसरी कार में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

चाईबासा जेल में नीरज सिंह मर्डर केस के IO रहे इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी ने शूटर को धमकाया, धनबाद कोर्ट में कंपलेन

टोल प्लाजा पर हंगामा

घटना के बाद एआइएमआइएम कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हमलावर गौतमबुद्धनगर जनपद निवासी सचिन व सहारनपुर निवासी शुभम को अरेस्ट कर लिया है। फायरिंग में प्रयुक्त आर्म्स बरामद कर लिए हैं। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।असदुद्दीन ओवैसी जनपद मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करने के बाद देर शाम काफिले के साथ कार में सवार होकर दिल्ली के लिए लौट रहे थे। ओवैसी के साथ कार में पार्टी के कुछ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।काफिले में पांच अन्य कार भी शामिल थीं। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (पूर्व में 24) पर स्थित पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचने पर आर्म्स से लैस दो हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक हमलावर को कार से टक्कर मार दी। इसके बाद हमलावर भागने लगा लेकिन, समर्थकों ने एक आरोपित को दबोच लिया।हमलावर के पास से एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद हुए हैं। सूचना मिलते ही मेरठ रेंज के आइजी प्रवीन कुमार, डीएम हापुड़ अनुज सिंह और एसपी दीपक भूकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने ओवैसी की कार ड्राइवर और काफिले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।

टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी हमलावर कैद

टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी हमलावर कैद हो गये। पुलिस ने पांच टीमों का गठन कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने फरार दूसरे हमलावर को भी देर रात पिस्टल के साथ अरेस्ट कर लिया है।आइजी ने बताया कि हमलावर जनपद गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गांव दुरयाई निवासी सचिन और जनपद सहारनपुर क्षेत्र सपाला निवासी शुभम हैं।वीडियो में दिख रहा है कि एक लाल रंग की हुडी में एक हमलावर ओवैसी के काफिले के पीछे भाग रहा है। वहीं एक सफेद हुडी में उसके साथी को उत्तर प्रदेश के छजरसी टोल प्लाजा पर अपनी बंदूक से फायरिंग करते देखा जा सकता है। हमले के बाद बरामद बंदूक की फोटो भी मिली है।वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर ओवेसी की गाड़ी पर हमला करने में इतने विजी थे कि उन्हें सामने आती गाड़ी भी दिखाई नहीं दी। इसके बाद उस गाड़ी ने हमलवार के पैर को कुचल दिया, जिससे वह नीचे जमीन पर गिर गया। सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
ओवैसी ने सेंट्रल व यूपी गवर्नमेंट से किया जांच का आग्रह 
असदुद्दीन ओवैसी की सेंट्रल व यूपी गवर्नमेंट से मामले की स्वतंत्र जांच शुरू करने का आग्रह किया है। इसके बाद ही घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आया। ओवैसी ने भारत के चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और जांच शुरू करने का आग्रह किया।ओवैसी ने कहा कि "मेरे कई दुश्मन हैं. अगर उन्हें लगता है कि मैं डर जाऊंगा, तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं डरूंगा। जब तक भगवान मुझे जिंदा रखना चाहते हैं, मैं जिंदा रहूंगा. लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि पीछे कौन है।एडीजी ने प्रशांत कुमार ने बताया कि AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुई फायरिंग मामले में दोनों शूटर को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 
ओवैसी ने कहा- पहले से थी साजिश
दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो अज्ञात युवकों ने गोलियां चला दीं। ओवैसी ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीन-चार अज्ञात युवकों ने उनकी कार पर गोलियां चलाईं। सभी लोग महफूज हैं। काफिला वहां से निकल गया। फायरिंग करने वाला एक आरोपी पुलिस हिरासत में है। ओवैसी ने कहा कि यह घटना साजिश के तहत हुई है। उन्होंने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि इस मामले की स्वंतत्र जांच की जाए।

दिल्ली पहुंचे ओवैसी ने बताया कि मेरा मेरठ और किठौर में रोड शो था। जब मैं लौट रहा था तो मेरी कार पर गोलियां चलाई गईं। किसी तरह मेरी कार तेजी से आग निकल गई। मैंने दो लोगों को देखा जिसमें से एक ने लाल रंग की हुडी पहन रखी थी जबकि दूसरे ने सफेद जैकेट पहना हुए था। दो-तीन किमी के बाद मेरी कार का टायर पंक्चर हो गया और मैंने कार बदली। उन्होंने आगे बताया कि मैंने एडिशनल एसपी से बात की जिन्होंने कहा कि एक को अरेस्ट कर लिया गया है।  हथियार बरामद कर लिये गये हैं। मेरी कार पर गोलियों के तीन निशान हैं। एसपी ने कहा कि फोरेंसिक टीम जांच करेगी।