असम: अल-कायदा के दो संदिग्ध आतंकी अरेस्ट, पुलिस पूछताछ में हुए कई खुलासे
असम पुलिस ने गोलपारा से अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AIQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) आतंकवादी ग्रुप से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया है। इनकी पहचान मोरनोई पुलिस स्टेशन एरिया के तिनकुनिया शांतिपुर मस्जिद के इमाम अब्दुस सुभान और गोलपारा के मटिया पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत तिलपारा नतुन मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है।
गुवाहाटी। असम पुलिस ने गोलपारा से अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AIQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) आतंकवादी ग्रुप से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया है। इनकी पहचान मोरनोई पुलिस स्टेशन एरिया के तिनकुनिया शांतिपुर मस्जिद के इमाम अब्दुस सुभान और गोलपारा के मटिया पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत तिलपारा नतुन मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: जिले के छह स्कूलों को मिली आरटीई के तहत मान्यता
गोलपारा एसपी राकेश रेड्डी ने कहा कि दोनों संदिग्धों को घंटों पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया। एसपी ने बताया, इस साल जुलाई में पकड़े गये अब्बास अली से इनपुट मिला है, जो जिहादी तत्वों से भी जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने पाया कि वे असम में एक्यूआईएस/एबीटी के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधे जुड़े हुए थे।'
कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त
एसपी ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों की घर की तलाशी के दौरान अल-कायदा, जिहादी तत्वों से जुड़ी कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं। इनमें पोस्टर्स, किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।
'बांग्लादेशी आतंकियों को भी दिया था शरण'
पुलिस अफसर ने बताया कि उन्होंने आरोपियों ने बांग्लादेश से यहां आए जिहादी आतंकवादियों को भी शरण दी। उन्होंने कहा, 'कई बांग्लादेशी नागरिक फरार हैं। गिरफ्तार आतंकवादियों ने गोलपारा में उन आतंकवादियों को शरण दी थी। इन संदिग्धों ने दिसंबर 2019 में मटिया पुलिस स्टेशन के तहत सुंदरपुर तिलपारा मदरसा में धर्म सभा का आयोजन किया था, जहां एक्यूआईएस से जुड़े कई बांग्लादेशी नागरिकों को बुलाया गया था।