औरंगाबाद: डोली उठाने से पहले उठी सब इंस्पेक्टर पिता की अर्थी, 16 फरवरी को तय है बेटी की शादी

औरंगाबाद में 27 जनवरी की रात मर्डर के दो आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर किये गये हमले जख्मी सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र पासवान (52) की इलाज के दौरान रविवार को पटना में मौत हो गई। मूलत: रोहतास जिले के शिवसागर पुलिस स्टेशन एरिया के सोनडीहरा गांव के रहने वाले वीरेन्द्र पासवान दाउदनगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे। बीरेंद्र की बेटी की शादी 16 फरवरी को तय है। लेकिन बेटी की डोली उठाने से पहले उनकी अर्थी उठ गई।

औरंगाबाद: डोली उठाने से पहले उठी सब इंस्पेक्टर पिता की अर्थी, 16 फरवरी को तय है बेटी की शादी
सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र पासवान( फाइल फोटो)।
  • ग्रामीणों के हमले में घायल हो गये थे बीरेंद्र पासवान
  • इलाज के दौरान पटना में मौत

पटना। औरंगाबाद में 27 जनवरी की रात मर्डर के दो आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर किये गये हमले जख्मी सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र पासवान (52) की इलाज के दौरान रविवार को पटना में मौत हो गई। मूलत: रोहतास जिले के शिवसागर पुलिस स्टेशन एरिया के सोनडीहरा गांव के रहने वाले वीरेन्द्र पासवान दाउदनगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे। बीरेंद्र की बेटी की शादी 16 फरवरी को तय है। लेकिन बेटी की डोली उठाने से पहले उनकी अर्थी उठ गई।

वेलेंटाइन डे पर आ रहे खेसारीलाल यादव और अक्षरा सिंह के गाने का टीजर जारी
वीरेंद्र पासवान को सोमवार को औरंगाबाद पुलिस लाइन सलामी दोने के बाद बॉडी को उनके पैतृक घर भेजा जायेगा। वीरेन्द्र पासवान कैमूर तथा आरा में कार्यरत रहे थे। वे औरंगाबाद जिले में कई थानों में तैनात रहे थे। बारुण थाना में भी कई सालों तक थानाध्यक्ष रहे थे। वर्ष 2020 में उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन, औरंगाबाद से दाउदनगर थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था। 
बेटी की डोली उठने से पहले पिता की उठी अर्थी
सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र पासवान की बेटी वंदना कुमारी की शादी 16 फरवरी को थी। शादी का कार्ड भी छप गया था। रिश्तेदारों के यहां न्योता दिया जा रहा था। घर में शादी को लेकर खुशी थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। बेटी की नौ फरवरी को तिलक जाना था। जबकि 10 फरवरी को संगीत, 14 को मड़वा, 15 को मेहंदी कार्यक्रम व 16 को बारात आनी थी। बीरेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दाउदनगर के एकौनी निवासी ई. विकाश के साथ तय किये थे। हालांकि लड़का पक्ष के सभी लोग रोहतास के बिक्रमगंज में रहते हैं।

पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बोला था हमला
2009 बैच के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान 27 जनवरी को दाउदनगर के शमशेर नगर के समीप नान्हू बिगहा में हुई मर्डर के आरोपियों को पकड़ने गये पुलिस टीम में शामिल थे। दाउदनगर के नान्हू बिगहा बालू घाट पर हुई मर्डर और लूट मामले के अनुसंधान में शमशेरनगर पीड़ी पर निवासी रवि कुमार व विकास कुमार का नाम सामने आया था। पुलिस दोनों को पकड़ने दाउदनगर के शमशेरनगर पीड़ी पर गई थी। रेड के दौरान पुलिस टीम द्वारा रवि कुमार को कस्टडी में लिया गया। इतने में ही लोग गाली-ग्लौज व हंगामा करने लगे। रवि के घर के पास भीड़ जुट गई थी। फिर भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। छत के ऊपर से धर्मेंद्र पासवान की पत्नी पूनम देवी एक बड़ा लोहे का टेल क्राउन से सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान के सिर पर मार दी थी। जिससे सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।
पुलिस पर हमले के 16 आरोपित जेल में
हमला के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस कुल 16 महिला-पुरूष आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।गिरफ्तार आरोपियों में शमशेरनगर पीड़ी पर निवासी ब्रिजा पासवान, वीरेंद्र पासवान, रविंद्र पासवान, विशाल कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि पासवान, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरवल जिले की मेहंदिया थाना क्षेत्र के कुंडी कुटी निवासी राहुल कुमार, शमशेर नगर पीड़ी पर निवासी सिंधु कुमारी, आरती देवी, मंजू देवी, नीतू कुमारी, पूनम देवी, नीलम कुमारी व तेतरी देवी शामिल है। मामले में 50 से 60 अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है।