Morning news diary-31 January: दो अरेस्ट, दो ठग पकड़ाये, नौ साइबर क्रिमिनल्स, एडवोकेट, रणविजय, कोयला जब्त, अन्य
1. लातेहार: नक्सलियों को पहुंचाने जा रहे लेवी के रुपये के साथ दो अरेस्ट
लातेहार। पुलिस ने महुआडांड़ से भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी के एक लाख 70 हजार रुपये नक्सलियों को देने जा रहे दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें अमानत अंसारी, पिता गरीबा अंसारी ग्राम पुनदाग, थाना समारी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ एवं रमुज अंसारी पिता कुदुश मिंया नावडीह थाना छिपादोहर शामिल हैं। महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर ने बताया कि ये दोनों ग्राम बोहटा से भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी का पैसा लेकर बाईक से महुआडांड होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए एसपी लातेहार के आदेशानुसार महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव द्वारा टीम गठित की गयी। पुलिस टीम महुआडांड़ बिरसा चौक स्थित आईआरबी पुलिस कैप के सामने दोपहर को बैरियर लगाकर गहन वाहन चेकिंग कर रही है। वाहन चेकिंग के दौरान महुआडांड की ओर आ रहे ये दोनों आरोपी पुलिस को देख कर बाइक मोड़कर भागने लगा. इनको भागते देख पुलिस के जवानों ने बाईक सवार दोनों को दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़े जाने पर इनके पास से एक काला बैग में एक लाख 70 हजार नगद सहित तीन स्मार्ट फोन और एक बाइक भी बरामद किया गया। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी आशुतोष यादव, एसआई रतन टुडु, रोशन कुमार, मिथिलेश, सुनील गिद्ध और जीत वाहन शामिल थे।
2. गढ़वा: रुपये दोगुने करने के नाम पर 11.30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठग अरेस्ट
गढ़वा। गढ़वा जिले की पुलिस ने रुपये दोगुने करने के नाम पर 11.30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठग को बिहार से दबोचा है। इनमें बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस स्टेशन एरिया के डंडवास गांव निवासी रविंंद्र प्रजापति का पुत्र रौशन कुमार तथा रोहतास जिले के कोचस पुलिस स्टेशन एरिया के बहुआरा गांव निवासी धर्मराज प्रजापति का पुत्र हरेंद्र प्रजापति शामिल है। दोनों पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट में जमा की गई राशि से संबंधित दस्तावेज आदि बरामद किया है।
माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी
एसपी अंजनी कुमार झा ने रविवार को मीडिया को बताया कि गढ़वा पुलिस स्टेशन एरिया के झूरा गांव निवासी दशरथ राम ने में 50 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर 11 लाख 30 हजार रूपये की ठगी करने की FIR दर्ज कराई थी। कंपलेन में कहा गया था कि विगत तीन माह से माइक्रो फाइनेंस कंपनी का स्टाफ बताकर दो युवक 50 लाख लोन दिलाने के नाम पर सीमेंट छड़ की उनकी दुकान पर आकर उनसे संपर्क करते थे। इनमें से एक खुद को संबंधित कंपनी का मैनेजर तथा दूसरा स्टाफ होने का हवाला देकर उसे अपने जाल में फांस लिया। दोनों ने मिलकर 17 जनवरी को यह ठगी की।एसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआइटी का गठन किया गया। एसआइटी जांच में यह मामला सामने आया कि दो संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन रोड स्थित आरडीएस आइएनएन होटल में रुके थे। होटल में दर्ज पते के आधार पर दोनों को उसके निवास स्थान से अरेस्ट किया गया। पूछताछ में दोनों ने ठगों से अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।एसपी ने बताया कि रौशन ने अपने फुफेरे भाई हरेंद्र प्रजापति के साथ मिलकर गढ़वा व मेदिनीनर को अपना ठिकाना बनाया। इसी बीच दशरथ राम को जाल में फंसा कर पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी कर ली। ठगी के पांच लाख रुपये रौशन ने अपने बैंक खाते में जमा कर दिया, जबकि चार लाख अपने फुफेरे भाई हरेंद्र की बहन की शादी में खर्च करने के लिए दे दिया था। शेष दो लाख 30 हजार रुपए दोनों ने सम्मिलित रूप से खर्च कर दिया था।
3. देवघर:पुलिस ने के करौं से तीन भाइयों समेत नौ साइबर क्रिमिनल्स को किया अरेस्ट
देवघर। साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने करौं नागादरी गांव से नौै साइबर क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने 21 मोबाइल फोन, 53 सिम कार्ड व तीन बाइक बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आये साइबर क्रिमिनल्स में से तीन भाई है। साइबर क्रिमिनलों में नागादरी गांव निवासी नशाद अंसारी, सज्जाद अंसारी, मुस्तफा अंसारी, परवेज आलम, रजाउल मियां, सहादत अंसारी, तकबुल अंसारी, आफताब आलम व जामताड़ा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेंगाडीह गांव निवासी सरफुद्दीन अंसारी शामिल है। इनमें तीन आरोपी नशाद अंसारी, सज्जाद अंसारी व मुस्तफा अंसारी सगे भाई हैं।तथा तीनों मिलकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे।
साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी गांव के कुछ युवा फोन कर बैंक अफसर बनकर उन्हें अपने झांसे में लेकर बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ठगी कर रहे हैं। एसपी ने निर्देश पर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद एवं हेडक्वार्टर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने करौं थाना क्षेत्र के नागादरी गांव में छापेमारी कर इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
4. बिहार: छपरा में रणविजय ने एमएलए व मुखिया से की मुलाकात
छपरा। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने छपरा अढूपुर में गरखा एमएलए सुरेंद्र राम,रामपुर मुखिया दिनेश यादव,सारण आरजेडी जिला अध्यक्ष सुनील राय से शिष्टाचार मुलाकात की। श्री सिंह कुधर बाधा पंचायत के गढ़वाल टोला निवासी महामाया सिंह के भतीजे के तिलक समारोह में शामिल हुए।
5. छपरा: रणविजय सिंह ने बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में किया पूजा अर्चना
छपरा। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह रसूलपुर में स्थित बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। रणविजय अपने पूरे परिवार के साथ पूजा कर कोयलांचल वासियों और अपने गांव के ग्राम वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना किया।
6. झारखंड: हजारीबाग में हमले के विरोध में एक फरवरी को सभी जिलों में न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे एडवोकेट
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत शिकरवार पर हजारीबाग में हुए जानलेवा हमले से स्टेट के वकीलों में रोष व्याप्त है। झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने रविवार को आपात बैठक एक फरवरी को न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया।
वकील काला बिल्ला लगा कर जतायेंगे विरोध
अधिवक्ता एक रवरी को किसी भी कोर्ट में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। वकील काला बिल्ला लगाकर अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करेंगे। बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय ने बैठक की जानकारी सभी जिलों के बार संघों को भेज दी है। इसका पालन करने का निर्देश दिया है। बार काउंसिल के मीडिया प्रभारी संजय विद्रोही ने बताया कि काउंसिल के सदस्य सोमवार को हजारीबाग जायेंगे। अधिवक्ता हेमंत शिकरवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद डीसी और एसपी से मुलाकात कर घटना में शामिल दोषी लोगों को पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
7. भोजपुरी, मगही एवं अंगिका भाषा को राज्य की भाषा में शामिल करने के खिलाफ महुदा मोड़ से नगेन मोड़ तक मानव श्रृंखला
धनबाद। भोजपुरी, मगही एवं अंगिका भाषा को झारखंड की भाषा में शामिल करने के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को झारखंड भाषा संघर्ष समिति एवं आदिवासी मूलवासी के बैनर तले हजारों लोगों ने महुदा मोड़ बिनोद बिहारी महतो चौक से बोकारो जिला के पिड्राजोरा नगेन मोड़ तक रोड किनारे मानव श्रृंखला बनाकर स्टेट गवर्नमेंट के निर्णय का विरोध किया। मानव श्रृंखला में शामिल लोग सड़क किनारे खड़ा होकर भोजपुरी, मगही, अंगिका को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिये जाने का विरोध कर रहे थे। लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी। युवाओं ने महुदा मोड़ से पिड्राजोरा तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। दर्जनों लड़कियां झारखंडी वेशभूषा में सजी हुई थी। युवा डीजे साउंड में खोरठा गीत बजाकर लोगों को प्रेरित कर रहे थे।
मौके पर मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, आजसू नेता नरेश महतो, सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी महतो, प्रधान गजाधर महतो, खोरठा साहित्य सांस्कृतिक परिषद के शांति भारत, प्राचार्य डा. अरुण कुमार महतो, कार्तिक महतो, शिवाकर महतो, विद्या सागर, प्रेम महतो, निवेद महतो, भोला प्रमाणिक, मनोज महतो, कैलाश रवानी, सुषमा देवी, पार्वती देवी, विमली देवी,लक्षमी देवी सहित हजारों लोगों ने रैली में भाग लिया।
8. धनबाद: जमीन कारोबारी नन्हे मर्डर केस में साजिशकर्ता टिंकू कुरैशी हजारीबाग से अरेस्ट
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी माहताब आलम ऊर्फ नन्हे मर्डर केस के साजिशकर्ता मटकुरिया वासेपुर निवासी टिंकू कुरैशी को रविवार को हजारीबाग से अरेस्ट कर लिया है। फरार चल रहे टिंकू कुरैशी के हजारीबाग में होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली। बैंक मोड़ पुलिस ने रविवार को हजारीबाग पुलिस की मदद से टिंकू को अरेस्ट कर लिया। बताया जाता है किटिंकू कुरैशी प्रिंस खान का करीबी व फाइनांसर है।
पुलिस का दावा है कि टिंकू कुरैशी भी वासेपुर स्थित प्रिंस खान के ऑफिस उस समय मौजूद था जब नन्हें के मर्डर की साजिश रची जा रही थी। प्रिंस केै ऑफिस में 23 नवंबर को मर्डर की साजिश रची गयी थी। इस दौरान प्रिंस खान, गोडवीन, गोपी, मां नासरीन खातून, पिता नासिर खान सहित अन्य क्रिमिनलों के साथ टिंकू कुरैशी भी मौजूद था। वासेपुर में 24 नवंबर की दिनदहाडे़ नन्हें का मर्डर कर दिया गया। इसके बाद से ही टिंकू कुरैशी फरार चल रहा था। मामले में अरेस्ट किये गये अन्य क्रिमिनलों ने भीपुलिस पूछताछ में टिंकू कुरैशी के साजिशकर्ता के रूप में शामिल होने की बात बतायी थी। नन्हें मर्डर केस में मो रशीद हसन, डिक्की अंसारी, आजाद आलम उर्फ़ आजाद खान, अरशद खान, मो शाहबाज आलम, मो सद्दाम कुरैशी, मो अनवर उर्फ़ रहमत, शूटर हैदर शामिल था। मामले में प्रिंस की मां नासरीन खातून को मास्टरमाइंड बताया गया है।
9. नालंदा से पुलिस रिमांड पर धनबाद लाया गया हार्डकोर डकैत मास्टर,पूछताछ शुरू
धनबाद। हीरापुर के जेसी मल्लिक अभया अपार्टमेंट डकैती कांड के मुख्य आरोपी योगेंद्र महतो उर्फ अजय चौहान उर्फ मास्टर को रिमांड पर लेकर धनबाद पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस उसे नालंदा जेल से धनबाद लायी है। कोर्ट ने मास्टर से पूछताछ के लिए सात दिनों की मोहल्लत दी है। पुलिस शुरुआत पूछताछ में ही उसने अभया अपार्टमेंट डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
इंटर स्टेट डकैती व लूटपाट करने वाले गैंग का सरगना योगेंद्र महतो उर्फ मास्टर को 16 जुलाई 2021 की रात हरनौत में बाइक शोरूम के मालिक के घर हुई डकैती मामले में बिहार पुलिस ने अरेस्ट किया था। इसी मामले में वह नालंदा जेल में बंद था। मास्टर वर्ष 2004 में धनबाद में जिला परिषद कॉलोनी में प्रभाषचंद्र मंडल, वर्ष 2003 में डीजीएमएस कॉलोनी में सुधीर कुमार और वर्ष 2006 में हाउसिंग कॉलोनी में विशाल दीक्षित के घर भी डकैती कांडों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ धनबाद के अलावा रांची, पटना, गोपालगंज, गया, कहलगांव, सिवान, सारण और हरनौत पुलिस स्टेशन में डकैती के मामले दर्ज हैं। वर्ष 2012 में मास्टर को धनबाद कोर्ट से जमानत मिली थी। इसके बाद उसने डकैतों का संगठित गैंग बनाया। मास्टर ने 2012 में ही अपने गैंग के सदस्यों के साथ रांची बरियातू पुलिस स्टेशन एरिया में सीबीआई कोर्ट के एक जज और रांची के डीटीओ के घर में डकैती की थी। वह बिहार के गोपालगंज के एक एमपी के घर भी डाका डाल चुका है।
अभया अपार्टमेंट डाका में पहले ही यूपी के मुन्ना यादव और बोकारो के रामजी साव की संलिप्तता सामने आ चुकी है। दोनों ने धनबाद पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया था कि डकैती के बाद सभी आरोपी स्टेशन पर सुबह पौने चार बजे हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस से कुल्टी गये थे। मास्टर ज्वेलरी लेकर चला गया। डकैती के बाद उन लोगों के बीच चार-चार हजार रुपये का बंटावारा हुआ। बाकी रुपए गहने बेचने के बाद देने की बात हुई थी।मास्टर ने डाका में शामिल सभी आरोपियों पांच सितंबर 2021 को 50-50 हजार रुपये दिये। ज्वेलरी नौ लाख में बेचा था। पुलिस अब मास्टर से मनोरम नगर में जैन बंधु और कंबाइंड बिल्डिंग में हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर अतुल वर्मा के घर हुई डकैतियों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
10. धनबाद: इलिगल कोल कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, पुलिस का इनकार
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के मुगमा में शनिवार की देर रात इलिगल कोल कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो भट्ठा संचालकों एवं उनके समर्थकों के बीच झड़प हुई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी व हाकी स्टिक का प्रयोग किया गया। मारपीट में चार लोगों के घायल होने की खबर है। भागने के दौरान एक भट्ठा संचालक के गुर्गें ने एक राउंड फायरिंग भी की। वही निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने ऐसी किसी भी घटना से इन्कार किया है।
बताया जाता है कि मुगमा स्टेशन रोड एवं शिवडंगाल के समीप दो फैक्ट्री संचालकों द्वारा स्कूटर व बाइक से इलिगल कोल अपनी फैक्ट्री में प्रवेश कराया जा रहा था। इसी बीच स्टेशन रोड स्थित एक रिफैक्ट्री संचालक ने बीच रास्ते से ही स्कूटर व बाइक लदा कोयला अपनी फैक्ट्री में जबरन घुसाना प्रारंभ कर दिया। इसकी जानकारी जब शिवडंगाल एवं आसपास के फैक्ट्री संचालकों को हुई तो तीन बाइक से आधा दर्जन गुर्गे पहुंच गये। रिफ्रैक्ट्री संचालक के गुर्गों के साथ मारपीट हुई। मामला बिगड़ता देख शिवडंगाल के कोयला चोर ने हवाई फायरिग की और वहां से भाग निकले। इन दिनों कोयला चोरों का सेफ जोन निरसा, मैथन, मुगमा, कालूबथान, पंचेत व गलफरबाड़ी एरिया बन गया है। तीन माह के अंदर आधा दर्जन लोगों की मौत इलिगल माइनिंग के दौरान हो चुकी है।
11. धनसार में अवैध कोयला लदा दो हाइवा जब्त
धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया ब्राइट कुसुंडा में एएसपी मनोज स्वर्गीयार ने रविवार की शाम दो अवैध कोयला लदा हाईवा को पकड़ा। दोनों हाइवा को धनसार पुलिस को सौपा गया है।आरोप है कि जब्त हाइवा कुसुंडा क्षेत्र से एमपीएल को कोयला ढुलाई के लिए ट्रास्पोर्टिग कंपनी द्वारा पास कराकर विगत कई दिनों से इलिगल कोल तस्करी में लगी थी। एसपी को मिली। हाइवा चेक पोस्ट से कुसुंडा परियोजना कोलडंप पहुंचा । दोनों हाइवा कोयला लोड कर प्रोजेक्ट से बाहर निकलने के बाद तय रुट के विपरीत रास्ते में जाने लगा।एएसपी के नेतृत्व में दोनों हाइवा को पुलिस ने पकड़ लिया।