BBMKU एकेडमिक काउंसिल की बैठक, कई नये कोर्स शुरू करने का निर्णय    

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी(BBMKU) में अब आर्ट्स विषयों की पढ़ाई करते हुए स्टूडेंट् यूजी और पीजी में मैथेमेटिक्स की पढ़ाई कर सकते हैं। यूजी में मैथ को मेन सबजेक्ट रखने के बाद अगर कोई स्टूडेंट मैथ से पीजी करेगा, तो उसे एमए इन मैथेमेटिक्स की डिग्री दी जायेगी। अगस्त या सितंबर 2022 से शुरू होने वाले सेशन में यह लागु होगा।

BBMKU एकेडमिक काउंसिल की बैठक, कई नये कोर्स शुरू करने का निर्णय      
  • किसी भी सबजेक्ट में ग्रेजुएशन करने वाले अब संस्कृत में कर सकेंगे पीजी
  • BCA और BSC इन कंप्यूटर साइंस अब अलग - अलग कोर्स माने जायेंगे

धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी(BBMKU) में अब आर्ट्स विषयों की पढ़ाई करते हुए स्टूडेंट् यूजी और पीजी में मैथेमेटिक्स की पढ़ाई कर सकते हैं। यूजी में मैथ को मेन सबजेक्ट रखने के बाद अगर कोई स्टूडेंट मैथ से पीजी करेगा, तो उसे एमए इन मैथेमेटिक्स की डिग्री दी जायेगी। अगस्त या सितंबर 2022 से शुरू होने वाले सेशन में यह लागु होगा।

बिहार: औरंगाबाद में एक साथ छह लड़कियों ने खाया जहर, तीन की मौत

यूजी में संस्कृत की बाध्यता समाप्त

यूजी किसी भी विषय में, बावजूद संस्कृत में कर सकेंगे पीजी यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो मुकुल नारायण देव ने की।  इस बैठक में कई नये कोर्स शुरू करने और कई में बदलाव करने का निर्णय लिया। अब किसी विषय में यूजी करने वाले स्टूडेंट संस्कृत में पीजी कर सकते हैं। यूजी में संस्कृत की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है।

किसी भी सबजेक्ट के स्टूडेंट अब कर सकते हैं इकनॉमिक्स में पीजी 

बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी सबजेक्ट के स्टूडेंट अब इकनॉमिक्स में पीजी कर सकते हैं। साइंस के वैसे स्टू़डेंट जिनका एक विषय इकनॉमिक्स रहा है वें इस सबजेक्ट में पीजी कर सकते हैं। हालांकि उनकी डिग्री साइंस की होगी या फिर आर्ट्स की अभी यह तय नहीं है। इसके लिए एक कमेटी गठित की जायेगी। यह कमेटी अलग-अलग यूनिवर्सिटी का अध्ययन कर रिपोर्ट देगी जिसके आधार यह निर्णय लिया जायेगा।बीसीए की पढ़ाई किसी भी संकाय से इंटर करने वाले स्टूडेंट कर सकते हैं। बीएससी इन कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई केवल साइंस के स्टूडेंट कर सकते हैं। अब दोनों अलग - अलग कोर्स माने जायेंगे।

MBBS समेत अन्य कोर्स के स्टूडेंट्स को मिलेगा एक विषय में ग्रेस

एकेडमिक काउंसिल ने एमबीबीएस समेत दूसरे सभी कॉमर्शियल कोर्स के स्टूडेंट्स को एक विषय में ग्रेस अंक देने का निर्णय लिया है। अगर कोई स्टूडेंट एक विषय में फेल है, तो उसे पांच अंक तक ग्रेस प्वाइंट मिलेगा। एक से ज्यादा विषय में फेल होने पर यह लाभ नहीं मिलेगा।अब फॉरेन लैंग्वेज नहीं बल्कि अब मास्टर इन फ्रेंच, मास्टर इन जर्मन के नाम से डिग्री दी जायेगी। BBMKU कुरमाली को अब कुड़माली लिखेगा। एलएलबी आनर्स में अब प्रिंसिपल आफ टैक्सेशन ला का पेपर अनिवार्य होगा। इसे सेमेस्टर-6 एकेडमिक वर्ष 2020-21 से प्रभावी माना जायेगा।