BCCI ने एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को A+ ग्रेड
BCCI ने BCCI ने 26 मार्च को देर रात साल 2022-23 के लिए प्लेयर्स के साथ एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिटेनरशिप लिस्ट जारी की है। इसमें कुल 26 प्लेयर्स को जगह मिली है।
नई दिल्ली। BCCI ने BCCI ने 26 मार्च को देर रात साल 2022-23 के लिए प्लेयर्स के साथ एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिटेनरशिप लिस्ट जारी की है। इसमें कुल 26 प्लेयर्स को जगह मिली है।
यह भी पढ़ें: Jharkahand: ED के रडार पर एक्स होम सेकरेटरी राजीव अरुण एक्का , मनी लांड्रिंग मामले में सोमवार को होगी पूछताछ
BCCI ने कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को A+ ग्रेड में शामिल किया है। इन सभी को सात-सात करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, A ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शामिल किये गये हैं। इन सभी को साल के 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे।
बीसीसीआइ के ए प्लस ग्रेड में कुल 4 खिलाड़ी, ए ग्रैड में 5, बी ग्रैड में 6 और सी ग्रेड में कुल 11 प्लेयर शामिल हैं। पहली कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक साल के लिए कुल सात करोड़ रुपये, ए कैटेगरी के लिए पांच करोड़, बी कैटेगरी के लिए 3 करोड़ और सी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे।
ए प्लस कैटेगरी
बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को शामिल किया है। रवींद्र जडेजा का नाम इस कैटेगरी में पहली बार शामिल हुआ है। जडेजा को उनके इस साल बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते बीसीसीआई की तरह से यह ईनाम मिला है।
ए कैटेगरी
एक कैटेगरीन में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह मिली है। सभी को साल के पांच करोड़ करोड़ रुपये मिलेंगे।
बी कैटेगरी
बी कैटेगरी में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का नाम शामिल हैं। बी में शामिल खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ मिलेंगे।
सी कैटेगरी
सी कैटेगरी में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत का नाम शामिल हैं। इस कैटेगरी में संजू सैमसन, कुलदीप, अर्शदीप और केएस भरत पहली बार शामिल हुए है। जबकि शिखर धवन को पिछले साल की तरह इस बार भी यहीं कैटेगरी मिली। सी कैटेगरी में प्लेयर्स को एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे।
रवींद्र जडेजा का प्रमोशन व ईशान समेत इन खिलाड़ियों का डिमोशन
विंद्र जडेजा को कैटेगरी ए से ए प्लस कैटेगरी में शामिल किया गया है। हार्दिक को अब बी से एक कैटेगरी में डाला गया है। अक्षर पटेल भी अब ए कैटेगरी में आ गये हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल सी कैटेगरी से बी में आ गये हैं। केएल राहुल को को अब ए से हटाकर बी कैटेगरी में रखा गया है। शार्दुल ठाकुर को बी कैटेगरी से सी में डाल दिया गया है।
रहाणे और भुवी को नहीं मिला कॉन्ट्रैक्ट
बीसीसीआई ने कुछ सीनियर प्लेयर्स को अपने कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बनाया है। इसमें अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है।