BSE पर BCCL की धमाकेदार एंट्री: 23 रुपये का शेयर 45.21 पर लिस्ट, निवेशकों की बंपर कमाई

बीसीसीएल के शेयरों की मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई। 146.87 गुना सब्सक्राइब आईपीओ 96.5% प्रीमियम के साथ 45.21 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

BSE पर BCCL की धमाकेदार एंट्री: 23 रुपये का शेयर 45.21 पर लिस्ट, निवेशकों की बंपर कमाई
निवेशकों के विश्वास और भरोसे का आभार।
  • निवेशकों को पहले दिन ही लगभग दोगुना फायदा

मुंबई। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने शेयर बाजार में शानदार आगाज किया है। बीसीसीएल के शेयर आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 96.5 प्रतिशत के जबरदस्त प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी का आईपीओ 23 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था, जबकि लिस्टिंग 45.21 रुपये पर हुई, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन लगभग दोगुना रिटर्न मिला।

यह भी पढ़ें: बोकारो को बड़ी सौगात: 30 एकड़ में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का आवासीय स्कूल, KISS मॉडल पर होगा संचालन

यह आईपीओ निवेशकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय रहा था। कुल 146.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आज इसकी लिस्टिंग ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी।

16 जनवरी से टली थी लिस्टिंग, आज हुई पूरी

बीसीसीएल की लिस्टिंग पहले 16 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन मुंबई में नगर निगम चुनाव (BMC चुनाव) के कारण बैंक और शेयर बाजार बंद रहने से इसे टाल दिया गया था। इसके बाद आज कंपनी के शेयर आधिकारिक रूप से बीएसई पर सूचीबद्ध हुए।

लिस्टिंग समारोह में मौजूद रहा शीर्ष प्रबंधन

मुंबई में आयोजित लिस्टिंग समारोह में बीसीसीएल के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में—सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी/संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  निलाद्री रॉय, ओएसडी/वित्त  राजेश कुमार व कंपनी सेक्रेटरी  बी. के. परुई सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

निवेशकों का भरोसा बना सबसे बड़ी ताकत

इस अवसर पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह लिस्टिंग कंपनी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि निवेशकों का भरोसा बीसीसीएल की सबसे बड़ी ताकत है और कंपनी निरंतर प्रगति व उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

1,071 करोड़ के आईपीओ को मिला ऐतिहासिक रिस्पॉन्स

बीसीसीएल का 1,071 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ सभी श्रेणियों में हिट रहा।

रिटेल निवेशक

क्यूआईबी (QIB)

नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक

तीनों वर्गों से इसे जबरदस्त समर्थन मिला, जो कंपनी की मजबूत बुनियाद और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है।

देश की अग्रणी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी

बीसीसीएल देश की प्रमुख कोकिंग कोल उत्पादक कंपनियों में शामिल है। कंपनी— उच्च गुणवत्ता वाले कोकिंग कोल के उत्पादन में अग्रणी, वर्ष 2014 में ‘मिनीरत्न’ का दर्जा प्राप्त, झरिया, रानीगंज और धनबाद क्षेत्र में समृद्ध कोयला भंडार के साथ देश के इस्पात उद्योग की रीढ़ मानी जाती है।

शेयर बाजार में बीसीसीएल की मजबूत शुरुआत

बीएसई पर दमदार लिस्टिंग के साथ बीसीसीएल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि निवेशकों को कंपनी के भविष्य पर पूरा भरोसा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यह लिस्टिंग आने वाले समय में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए नई उम्मीदें पैदा कर सकती है। बीसीसीएल की यह ऐतिहासिक एंट्री न केवल निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुई है, बल्कि भारतीय शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की साख को भी और मजबूत करती है।