बीआइटी सिंदरी के एक्स स्टूडेंट केपी सिंह ने पीएम केयर्स फंड में एक मिलियन यूएस डॉलर दिया, लखीसराय में हॉस्पीटल खोलने का प्रोपोजल
अमेरिका की हालटेक इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट एंड सीई तथा बीआईटी सिंदरी के एक्सस्टूडेंट डॉ. केपी सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में एक मिलियन यू एस डालर दान किया है।
- अमेरिका में हॉलटेक इंटरनेशनल कंपनी के हैं सीईओ
धनबाद। अमेरिका की हालटेक इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट एंड सीई तथा बीआईटी सिंदरी के एक्सस्टूडेंट डॉ. केपी सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में एक मिलियन यू एस डालर दान किया है।
डॉ. केपी सिंह की कंपनी हालटेक इंटरनेशनल न्यूक्लियर वेस्ट डिस्पोजल तकनीकी का विकास करने, न्यूक्लियर रिएक्टर का डिजाइन तैयार करने और न्यूक्लियर उर्जा का भंडारण करने के तकनीकी विकसित करने वाली यूएसए आधारित कंपनी है। डॉ. सिंह ने बीआईटी सिंदरी के नार्थ अमेरिका एल्यूमिनाई एसोसिएशन को पीएम केयर फंड के लिए एक मिलियन यू एस डालर का सहयोग दिया है।
लखीसराय में हॉस्पीटलल खोलने का प्रोपोजल
डॉ. केपी सिंह ने अपने पैतृक गांव बढ़ईया लखीसराय (बिहार) में 100 बेड वाले आधुनिक हास्पीटल खोलने का प्रोपोजल भी इंडियन गवर्नमेंट को दिया है। इस हॉस्पीटल निर्माण पर वे 30 मिलियन यू एस डालर खर्च करेंगे। उन्होंने कहा है कि पैतृक गांव में हास्पीटल खोलने का मिशन सफलतापूर्वक पूरा होने पर इंडिया के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की कई एक हास्पीटल खोलेंगे। उन्होंने इस संबंध में अपना प्रोपोजल इंडियन गवर्नमेंट को भेज दिया है।
बिहार सरकार को दिया निर्देश
बीआईटी सिंदरी के निदेशक सह एल्यूमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह ने बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने डॉ. केपी सिंह के लखीसराय के बरहिया में हास्पीटल खोलने के प्रोपोजल के आलोक में लखीसराय जिला प्रशासन को हास्पीटल के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
न्यूक्लियर प्लांट निर्माण में कर रहे इंडिया को सहयोग
डॉ. के पी सिंह भारत में भी न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। वे अपने हेलिकॉप्टर से 2018 में पूर्ववर्ती छात्र समागम में भाग लेने के लिए सिंदरी आये थे। डॉ. सिंह बीआईटी सिंदरी के 1967 बैच के मेकेनिकल के स्टूडेंट रहे थे।