धनबाद:SNMMCH सहित अन्य हॉस्पीटल में बढ़ाई जायेगी ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की संख्या 

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) सहित अन्य हॉस्पीटललों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाई जायेगी।

धनबाद:SNMMCH सहित अन्य हॉस्पीटल में बढ़ाई जायेगी ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की संख्या 
  • सदर अस्पताल में 60 बेड का आईसीयू शुरू

धनबाद।शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) सहित अन्य हॉस्पीटललों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाई जायेगी। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर अधिक घातक है। पहले की तुलना में इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार अधिक बढ़ रही है। पहले की तुलना में कोरोनावायरस की मारक क्षमता भी अधिक है।

आपदा की इस परिस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद के समक्ष कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज करना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर सामने आया है। धनबाद में पड़ोसी जिले की पेसेंट को भी उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर को लिखा पत्र
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने नेशनल हेल्थ मिशन, झारखंड के निदेशक को पत्र लिखकर 200 जंबो सिलेंडर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।उन्होंने जिले में 250 बेड वाले आइसीयू और ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड के लिए जंबो डी-टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर की अपेक्षित कमी को दर्शाते हुए कम से कम 200 डी-टाइप सिलेंडर की सप्लाई में सहायता करने का अनुरोध किया है।
डीसी ने पत्र में कहा कि वर्तमान में डीएमएफटी या सीएसआर फंड का उपयोग करके इन सिलेंडरों का उपयोग कर रहे हैं, फिर भी उसकी कमी का सामना कर रहे हैं। कमी के कारण धनबाद के कोविड 19 मरीजों के साथ साथ बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, जामताड़ा, देवघर, दुमका आदि के मरीजों को 24 x 7 ऑक्सिजन सप्लाई प्रदान करने में रुकावट पैदा कर सकता है।
सदर अस्पताल में 60 बेड का आईसीयू शुरू

सदर अस्पताल के नवनिर्मित आईसीयू बेड शुरु हो गया है। खुद डीसी उमाशंकर सिंह ने शनिवार की शाम अपनी मौजूदगी में की अंतिम तैयारियों को पूरा करवाया। पेसेंट के एडमिट होने तक वे अस्पताल में ही देर रात तक डटे रहे।हॉस्पीटल में पेसेंट का एडमिट होना शुरू होने के बाद डीसी ने कहा कि दस दिनों के कड़े परिश्रम के बाद आज यह अस्पताल गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को उपचार प्रदान करने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा लोगों को बेहतरीन उपचार प्रदान करने के लिए सदर अस्पताल में उम्दा फैसिलिटी तैयार की गई है। यह अस्पताल किसी भी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं है। यहां गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के लिए आइसीयू बेड के साथ साथ वेंटिलेटर, ऑक्सिजन पाइप लाइन सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।जिले के सभी डेडिकेटिड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं अस्पताल में डॉक्टर सहित सभी स्टाफ के मनोबल को ऊपर उठाना है। सभी लोग अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वाहन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की निगरानी स्वयं डीसी सीसीटीवी कैमरों द्वारा कर रहे थे। इस मौके पर डीसी उमा शंकर सिंह, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुमताज अली, सदर अस्पताल के नोडल अफसर डॉक्टर राजकुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास, डीएमएफटी के शुभम सिंघल, नितिन कुमार पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।