Dhanbad: बाबा बागेश्वर नहीं आ पायेंगे चिटाही धाम, स्टेट गवर्नमेंट के इशारे पर नहीं मिली अनुमति: ढुल्लू महतो
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बाघमारा के चिटाहीधाम में दो से चार दिसंबर तक होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण बागेश्वर बाबा धनबाद नहीं आ पायेंगे। यह जानकारी बुधवार को बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने धनबाद के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
- कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे बीजेपी एमएलए
धनबाद। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बाघमारा के चिटाहीधाम में दो से चार दिसंबर तक होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण बागेश्वर बाबा धनबाद नहीं आ पायेंगे। यह जानकारी बुधवार को बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने धनबाद के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: सन्नी सिंह बने झारखंड यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया Convenor
ढुल्लू ने कहा कि हेमंत गवर्नमेंट के इशारे पर धनबाद पुलिस व प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। स्टेट गवर्नमेंट व जिला प्रशासन के असहयोग के कारण महान धार्मिक कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है। वह मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे। कोर्ट को बतायेंगे कि जानबूझकर जिला प्रशासन ने उन्हें कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी।
हेमंत गवर्नमेंट हिंदू विरोधी
ढुल्लू ने कहा कि मेरी बढ़ती राजनीतिक लोकप्रियता के कारण यह सब किया गया है। उन्होंने धनबाद के लोगों को भरोसा दिया कि बहुत जल्द ही नयी तिथि लेकर वह बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम करायेंगे। ताकि लोगों को बागेश्वर बाबा का प्रवचन और उनके दर्शन का सौभाग्य मिल सके। बीजेपी एमएलए ने कहा कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं देकर झारखंड सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह हिंदू विरोधी व तुष्टीकरण नीति की पोषक है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी थी। तीन सप्ताह पहले से ही जिला प्रशासन से अनुमति मांगी जा रही थी। आवेदन भी दिया गया था, लेकिन सुरक्षा का बहाना बनाकर अनुमति को टाला जाता रहा। कार्यक्रम की तिथि नजदीक आने पर भी कोई सकारात्मक संकेत जिला प्रशासन की ओर से नहीं मिल रहा था। इस वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। मैंने धनबाद जिला प्रशासन व पुलिस से कार्यक्रम कि अनुमति नहीं देने का कारण भी पूछा। साथ ही सुरक्षा या कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के रास्तों की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की, ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो जाये।
एमएलए ढुल्लू महतो के साथ प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, नीतिन भट्ट, सुनील चौधरी, मिल्टन पार्थ सारथी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।