बांग्लादेश: नोआखाली में इस्कॉन मंदिर पर हमला, भीड़ ने की तोड़फोड़,मारपीट में कई श्रद्धालु जख्मी

बांग्लादेश में शुक्रवार को नोआखाली में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। मारपीट में जख्मी कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बांग्लादेश: नोआखाली में इस्कॉन मंदिर पर हमला, भीड़ ने की तोड़फोड़,मारपीट में कई श्रद्धालु जख्मी

ढ़ाका। बांग्लादेश में शुक्रवार को नोआखाली में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। मारपीट में जख्मी कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ : जशपुर में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर चढ़ाई कार, एक मौत, 16 घायल, दोनों आरोपी अरेस्ट

इस्कॉन की ओर से एक ट्वीट में हमले की जानकारी देते हुए भयावह फोटो जारी की गई हैं। ट्वीट में कहा गया है कि 'बांग्लादेश के नोआखाली में आज इस्कॉन मंदिर और श्रद्धालुओं पर भीड़ ने हिंसक हमला किया। मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। मारपीट में घायल कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। हम  बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने की मांग करते हैं।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में में बुधवार को कई जगहों पर दुर्गा पंडालों पर हमले किये गये थे। इनमें कम से कम 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई पंडालों में दुर्गा की मूर्तियों को तोड़ डाला गया। इस बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के दौरान कमिला शहर में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़े क्शन की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों को खोज निकाला जाएगा और कड़ी सजा दी जायेगी।

जमकर मचाया तांडव
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान कुछ अज्ञात मुस्लिम उपद्रवियों ने हिंदुओं के कुछ मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कराण सरकार को 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है। कमीला की सीमा से लगे चांदपुर के हाजीगंज उपजिले में पुलिस और मुस्लिम उपद्रवियों के बीच संघर्ष के दौरान तीन लोग मारे गये।  वहीं एक अन्य शख्स की बाद में मौत हो गई। मुस्लिम बहुल बांग्लादेश की 16.9 करोड़ की आबादी में लगभद 10 प्रतिशत लोग हिंदू हैं। पिछले कुछ वर्षों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं होती रही हैं। इनमें से ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने से हुईं।