भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, BJP ने बनाया था कैंडिडेट
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीजेपी ने शनिवार को ही अपनी पहली लिस्ट में पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से कैंडिडेट बनाया था।
नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीजेपी ने शनिवार को ही अपनी पहली लिस्ट में पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से कैंडिडेट बनाया था।
यह भी पढ़ें:चार भाई बहन हैं धनबाद डीसी माधवी मिश्रा , तीन आइएएस व एक आइपीएस
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda
पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया। मुझे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।"
बीजेपी ने पार्टी नेताओं के विरोध पर पवन सिंह को कैंडिडेट लिस्ट से हटाया !
जानकार सोर्सेज का कहना है कि पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से कैंडिडेट घोषित किये जाने से स्टेट के सीनीयर लीडर नाराज थे। कई सीनीयर नेताओं ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को मामले में पर फिर से विचार करने का आग्रह किया था। कहा जा रहा है कि बीजेपी के एक सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारी ने पवन सिंह को कैंडिडेट बनाये जाने में अहम भूमिका निभायी थी। सेंट्रल कमेटी के लीडर्स को अनदेखी में रखा गया था। पार्टी की नजर में संबधित पदाधिकारी की भूमिका को बेहतर नहीं माना गया है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है।
TMC ने बीजेपी पर किया कटाक्ष
पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर पोस्ट के बाद टीएमसी ने उनपर हमला बोला है। पवन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर कटाक्ष किया है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह कदम पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और एकजुटता का नतीजा है। वहीं, पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुटकी लेते हुए कहा, 'खेला शुरू होने से पहले ही यह खेला होबे है।' तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पवन सिंह के कई गाने असभ्य हैं। उनमें पश्चिम बंगाल की महिलाओं सहित सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव पवन सिंह के पीछे हटने पर तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। टीएमसी की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की नारी शक्ति की बातें खोखली और निरर्थक हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज। तृणमूल कांग्रेस का प्रभाव! आसनसोल में भाजपा उम्मीदवार के सेक्सिस्ट वीडियो पर भारी विरोध हुआ जिसके बाद उसने अपना नाम वापस लेलिया। राज्य में भाजपा की नारी शक्ति को लेकर अपील धराशायी हो गई हैजो की खोखली और निरर्थक थी।'
शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद. @narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @mangalpandeybjp @BJPBengal @ArunSinghbjp @amitmalviya @DrSukantaBJP @SuvenduWB pic.twitter.com/56XV2Fe4SL
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 2, 2024
टिकट मिलने पर पवन ने जताई थी खुशी
पवन सिंह ने बीजेपी द्वारा आसनसोल से कैंडिडेट बनाये जाने के बाद शनिवार को खुशी जाहिर की थी। पवन ने पोस्ट करते हुए आलाकमान को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीदवार बनाने के लिए वो राष्ट्रीय नेतृत्व का वंदन, चंदन और अभिनंदन करते हैं।
पवन सिंह के चुनाव न लड़ने पर शत्रुघ्न सिन्हा बोले-अच्छा आदमी है, अपना बच्चा है...',
पवन सिंह के चुनाव न लड़ने के फैसले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने कहा, पवन सिंह अच्छा आदमी है। अपना बच्चा है परिवार का है। लेकिन उसने चुनाव लड़ने का तय किया है नहीं किया है वह उसका अपना फैसला है। वो पार्टी (बीजेपी) का अंदरूनी फैसला है। इसपर मैं इस मामले में दखलअंदाजी करने वाला कौन हूं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नहीं हैं कि मरीज देखकर पुड़िया बदलते हैं।"
बीजेपी ने 195 सीटों पर कैंडिडेट्स का किया था एलान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी की है। 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया था। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 20 सीटों के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से अपना कैंडिडेट घोषित किया था, जहां से तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा कैंडिडेट हैं। टीएमसी ने पवन सिंह कैंडिडेट बनाये जाने का कड़ा विरोध किया था। टीएमसी ने आरोप लगाया था कि उनके कई गाने भद्दे होते हैं और उसमें महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया जाता है।