भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS किया गया शिफ्ट

झारखंड, धनबाद, दुर्गापुर, Bhowra ,OP in-charge,Himanshu , airlifted , Mission Hospital ,Delhi ,AIIMS, better treatment

भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS किया गया शिफ्ट
धनबाद। सिंदरी दो गुटों के बीज विवाद में घायल हुए भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हिमांशु को सोमवार की सुबह दुर्गापुर मिशन अस्पताल से एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया है। 
सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद एसएसपी को एयर एंबुलेंस से हिमांशु को दिल्ली शिफ्ट करने का निर्देश दिया था। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि हिमांशु के इलाज का सारा खर्च झारखंड गवर्नमेंट उठा रही है। दिल्ली एम्स में सीआरपीएफ का एक जवान पहले से मौजूद रखा गया है। वहदिल्ली एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस उतरते ही लाइजनिंग कर उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवायेगा। हिमांशु के साथ उसका भाई एयर एंबुलेंस में गया है। हिमांशु की  मां को धनबाद के एक पुलिस अफसर को फ्लाइट से दिल्ली साथ भेजा गया है।
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपियों हैं उन्हें किसी हाल में नहीं बख्शा जायेगा। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है। पुलिस इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपी फरार हो चुके हैं।
फ्लैश बैक
सिंदरी के शहरपुरा में दो गुटों में भिड़ंत के दौरान 25 अगस्त को भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगी थी। उनके सिर के पीछे की हड्डियां कई जगह टूट गई है। हिमांशु कुमार को गंभीर अवस्था में अशर्फी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वहां से बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मिशन में हिमांशु का ऑपरेशन किया गया था। अभी तक हालत उसकी हालत में धीमी गति से सुधारहो रहा है। 
लोकल पुलिस की लापरवाही से घटी घटना
शहरपुरा में हिंसक शक्ति प्रदर्शन कर जमसं और सिंह मेंशन समर्थक लक्की सिंह के ऑफिस में तोड़फोड़ की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। लगभग एक सप्ताह से लक्की सिंह और बड़दाहा के कुछ ग्रामीणों की पिटाई के बाद यहां दोनों पक्षों में काफी टेंशन का माहौल था। कुछ दिन पूर्व लक्की समर्थकों की ओर से बड़दाहा के छह ग्रामीणों सहित एक्स एमपी विनोद बिहारी महतो के रिश्तेदार की पिटाई के बाद माहौल और गर्म हो गया। लेकिन सिंदरी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लक्की सिंह के ऑफिस में तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस की तैनाती तो कर दी गई थी लेकिन रात में पुलिस चली गई। इसके कारण ग्रामीणों ने पिछले दिनों देर रात रात में लक्की के ऑफिस में हमला कर तोड़फोड़ की।
शक्ति प्रदर्शन करने के लिए बलियापुर और बड़दाहा के ग्रामीण सुबह गुरुवार की सुबह से ही हवाई अड्डा कैंपस में जुटने लगे थे। लोगों को अनहोनी की आशंका होने लगी थी। बावजूद इसके बलियापुर और सिंदरी पुलिस स्टेशन की पुलिस गंभीर नहीं हुई। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बलियापुर से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने शहरपुरा में पारंपरिक हथियारों के साथ खूब तांडव मचाया। बलियापुर, सिंदरी और आसपास के थानों की पुलिस के अलावा धनबाद से भी जवानों को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन ग्रामीणों के आगे इनकी एक न चली। ग्रामीणों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए लाठी-डंडे तलवार चलाएं। फायरिंग भी की। भौंरा ओपी प्रभारी सहित कई लोग जख्मी हुए। आधा दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस कुछ नहीं कर सकी। ग्रामीण हिंसक शक्ति प्रदर्शन कर चले गये। इससे पहले लक्की सिंह एवं उसके समर्थकों ने तीन दिन पूर्व झामुमो संस्थापक बिनोद बिहारी महतो के रिश्तेदार की पिटाई की थी। इसके विरोध में बलियापुर के युवकों ने उसी रात लक्की सिंह के ऑफिस पर हमला किया था। लक्की सिंह के विरोध में 25 अगस्त को बलियापुर से प्रदर्शन करने ग्रामीण सिंदरी पहुंचे थे।शहहपुरा में कई दिनों से सिंह मेंशन समर्थक लकी सिंह उनके लोगों और ग्रामीणों के बीच चल रही तनातनी के बाद हिंसक झड़प हुई। मामले को बाहरी भीतरी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।