Bihar : तीन IPS  व पांच डीएसपी का ट्रांसफर, सुधीर पोरिका बने स्पेशल ब्रांच के एसपी

बिहार गवर्नमेंट ने तीन आईपीएस व पांच डीएसपी का ट्रांसफर किया है। मुजफ्फरपुर (पूर्वी)  व मुजफ्फरपुर सिटी डीएसपी को हटा दिया गया है।  होम डिपार्टमेंट ने रविवार को ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

Bihar : तीन IPS  व पांच डीएसपी का ट्रांसफर, सुधीर पोरिका बने स्पेशल ब्रांच के एसपी
आठ पुलिस अफसरों का ट्रांसफर।
  • IPS अवधेश दीक्षित बने मुजफ्फरपुर टाउन के एएसपी
  • प्रीतम कुमार को पालीगंज एसडीपीओ की जिम्मेदारी

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने तीन आईपीएस व पांच डीएसपी का ट्रांसफर किया है। मुजफ्फरपुर (पूर्वी)  व मुजफ्फरपुर सिटी डीएसपी को हटा दिया गया है।  होम डिपार्टमेंट ने रविवार को ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें:Chandrayaan-3 से कैसा नजर आता है चांद? ISRO ने जारी किया वीडियो
बालू के इलिगल माइनिंग में सस्पेंड हुए आईपीएस अफसर सुधीर कुमार पोरिका को सस्पेंशन मुक्ति के बाद पहली पोस्टिंग मिली है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहे पोरिका को स्पेशल ब्रांच का एसपी बनाया गया है। स्पेशल ब्रांच के एसपी दीपक वर्णवाल को स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में एसपी बनाया गया है।पालीगंज के एसडीपीओ सह आइपीएस अवधेश दीक्षित को मुजफ्फरपुर टाउन का नया एएसपी बनाया गया है। 
बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारियों में मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय को सुपौल के भीमनगर स्थित बीएमपी 12 का डीएसपी, मुजफ्फरपुर सिटी के डीएसपी राघव दयाल को जमुई बीएमपी 11 का डीएसपी बनाया है। एसडीआरएफ के डीएसपी शहरयार अख्तर को मुजफ्फरपुर का डीएसपी (पूर्वी), आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी प्रीतम कुमार को पालीगंज का एसडीपीओ और एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार को एसडीआरएफ का डीएसपी बनाया गया है।