बिहार: बरौनी रिफाइनरी में फर्नेश ब्लास्ट में 15 कर्मी जख्मीठ, सभी खतरे से बाहर

बरौनी रिफाइनरी में गुरुवार की सुबह यूनिट एवीयू के फर्नेश में ब्लास्ट हो जाने से कार्य कर रहे 15 लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मि‍यों का प्राथमिक इलाज कर बरौनी रिफाइनरी हॉस्पीटल व एक प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिहार: बरौनी रिफाइनरी में फर्नेश ब्लास्ट में 15 कर्मी जख्मीठ, सभी खतरे से बाहर

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी में गुरुवार की सुबह यूनिट एवीयू के फर्नेश में ब्लास्ट हो जाने से कार्य कर रहे 15 लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मि‍यों का प्राथमिक इलाज कर बरौनी रिफाइनरी हॉस्पीटल व एक प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

गुजरात: 24 मिनिस्टर्स ने ली शपथ, BJP का पटेल और ओबीसी कार्ड, आधे मंत्री इन्हीं समुदायों के
बरौनी रिफाइनरी की ईडी शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि 15 लोग को हल्की चोटंि आई हैं। सभी सुरक्षित हैं। इससे बरौनी रिफाइनरी को किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा। एक टीम का गठन कर मामले की जांच कराई जायेगी। ईडी ने बताया कि घायलों को रिफाइनरी के हॉस्पीटलसमेत पास के एक प्राइवेट हास्पिटल में एडमिट कराया गया है। उन्होंरने बताया कि प्लांेट में एक महीने से शटडाउन था। दो दिनों से उसे चालू करने का काम चल रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। एक यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण अचानक ब्लाेस्ट हो गया। इस कारण वहां मौजूद कर्मी जख्मी हो गये।

बताया जाता है कि बरौनी रिफाइनरी लगभग एक महीने से बंद था। एवीयू को स्टार्ट करने के दौरान गुरुवार को उसका फर्नेश ब्लास्ट कर गया। इससे वहां काम कर रहे 15 लोग जख्मी हो गए। इनमें पांच बरौनी रिफाइनरी के स्टाफ 10 ठेकेदार के मजदूर हैं। इंसोशल मीडिया से अफवाह फैल जाने से आसपास के गांव के लोग भी बरौनी रिफाइनरी के गेट नंबर एक पर पहुंचने लगे। लोग अपने स्वजनों का हाल चाल पूछने लगे। इससे अफरातफरी की स्थिति बनी रही। हादसे को देखते हुए बरौनी रिफाइनरी क्षेत्र में सभी तरह के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।