बिहार : छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 28 की मौत, 30 लोग पुलिस कस्टडी में
बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 28 हो गयी है। जिले में मसरख के 10,अमनौर के तीन एवं मढ़ौरा के एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, बीमार पड़े कई लोगों ने आंखों की रोशनी कम हो गयी है।
- तीन बॉडी का बिना पोस्टमार्टम कर दिया अंतिम संस्कार
छपरा। बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 28 हो गयी है। जिले में मसरख के 10,अमनौर के तीन एवं मढ़ौरा के एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, बीमार पड़े कई लोगों ने आंखों की रोशनी कम हो गयी है।
बताया जाता है कि प्रशासन ने अभी तक 16 बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं तीन बॉडी का का मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराये बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया है। आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज सदर अस्पताल एवं पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। मृतकों के कई परिजन बीमारी से मौत होने की भी बात बता रहे हैं। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने बॉडी रख स्टेट हाईवे को किया जाम
जहरीली शराब पीने से हुई मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मशरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर बॉडी को रखकर जाम किया। स्थानीय ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मशरख में ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। मीणों ने बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला से आए जहरीली शराब पीने से अमनौर, मढौरा एवं मशरख प्रखंड के अब तक 28 लोगों की मौत हुई है। कई गंभीर रूप से बीमार हैं। सभी बीमारों को मशरख स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है। वहां से एक व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि इसुआपुर पुलिस स्टेशन एरिया में शराब पीने से डोयला गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र संजय सिंह एवं मशरख जादू मोड निवासी यदु सिंह के पुत्र कुणाल कुमार की मौत पहले हुई, जबकि पचखान्दा के एक युवक सहित मशरख के हरेंद्र राम एवं डोयला के अमित कुमार की हालत नाजुक है। अमित कुमार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य बीमार लोगों का इलाज मशरख स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
रात में लोगों ने पी थी शराब
बताया जाता है कि सभी लोगों ने सोमवार की शाम में एक जगह पर शराब पी रखी थी। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी। शाम में सभी को मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी। मशरख के हनुमानगंज निवासी अजय कुमार ने बताया कि डोयला बाजार में वह मुकेश शर्मा के साथ शराब पी थी। बताया जाता है कि शराब की खेप डोयला, बहरौली, अमनौर में पह़ंची थी।एडीजीपी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 30 लोगों को कस्टडी में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जहरीली शराब से संदेहास्पद मौत मानकर ही मामले की जांच की जा रही है। रेंज डीआइजी कैंप कर रहे हैं। प्रभावित गांवों में जाकर पूछताछ की जा रही है।
.मशरख जद्दू मोड़ के पास की बस्ती से सप्लाइ हुई थी शराब
छपरा एसपी संतोष कुमार के अनुसार जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी। सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पी थी, जिनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी। यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है। पुलिस द्वारा बुधवार की रात तीन जगहों पर जेसीबी लगाकर जमीन को खोदा गया, हालांकि वहां से शराब बरामद नहीं हुई है। एसपी ने बताया कि अन्य जगहों पर छापेमारी हो रही है.
जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की हुई मौत
अजय गिरि, पिता सूरज गिरि, बहरौली मशरक
चंदेश्वर साह, पिता भिखार साह, बहरौली मशरक
जगलाल साह, पता भरत साह, बहरौली मशरक
अनिल ठाकुर, पिता परमा ठाकुर, बहरौली मशरक
सीताराम राय, पिता सिपाही राय, बहरौली मशरक
एकराकुल हक, पिता मकसूद अंसारी, बहरौली मशरक
दूधनाथ तिवारी, पिता- महावीर तिवारी, बहरौली मशरक
शैलेन्द्र राय, पिता दीनानाथ राय,बहरौली मशरक
हरेंद्र राम, पिता गणेश राम, मशरक तख्त
भरत साह, पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला , मशरक
मोहम्मद नसीर, पिता शमशुद्दीन मियां, तख्त मशरक
रामजी साह, पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक
भरत राम, पिता मोहर राम, मशरक तख्त
कुणाल सिंह, पिता जद्दु सिंह, यदु मोड़ , मशरक
मनोज कुमार, पिता लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक
गोविंदा राय, पिता घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक
रमेश राम, पिता कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक
ललन राम, पिता करीमन राम, शियरभुक्का, मशरक
जयदेव सिंह, पिता बिन्दा सिंह, बेन छपरा, मशरक
संजय कुमार सिंह, पिता वकील सिंह, डोयला, इसुआपुर
अमित रंजन उर्फ रूनू, पिता द्विजेन्द्र सिन्हा, डोयला इसुआपुर
बिचेन्द्र राय, पिता नरसिंह राय, डोयला,इसुआपुर
प्रेमचंद पिता मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
दिनेश ठाकुर , पिता अशर्फी ठाकुर महुली इसुआपुर
उपेन्द्र राम,पिता- अक्षलाल राम, अमनौर
उमेश राय,पिता- शिवपूजन राय, अमनौर
सलाउद्दीन मियां, पिता वकील मियां, अमनौर
विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो, मढौर