बिहार: बड़ी संख्या में नेताओं ने थामा लालू प्रसाद के आरजेडी का दामन
लालू प्रसाद की आरजेडी में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तेजस्वी यादव और आरजेडी बिहार के अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में खगड़िया नगर परिषद के अध्यक्ष मनोहर यादव, सीता कुमारी, चंदन कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, दीपक चन्द्रवंशी, नुसी खातून, रिंकी देवी, बक्सर डुमरांव के चैतन्य सिंह, पूर्व मंत्री स्व भोला राम तूफानी की पुत्री शशिकला देवी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
पटना। लालू प्रसाद की आरजेडी में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तेजस्वी यादव और आरजेडी बिहार के अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में खगड़िया नगर परिषद के अध्यक्ष मनोहर यादव, सीता कुमारी, चंदन कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, दीपक चन्द्रवंशी, नुसी खातून, रिंकी देवी, बक्सर डुमरांव के चैतन्य सिंह, पूर्व मंत्री स्व भोला राम तूफानी की पुत्री शशिकला देवी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
बिहार: गवर्नर कोटे से MLC मनोनित किये गये उपेंद्र कुशवाहा, अशोक चौधरी समेत 12 लीडर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी लोग मिलकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि अगर सेंट्रल गवर्नमेंट ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बिहार के प्रतिनिधिमंडल की बातों को नहीं मानी तो हम सड़क से लेकर सदन तक जनसंघर्ष का कार्यक्रम चलाएंगे। लालूजी ने सबसे पहले जातिगत जनगणना के संबंध में सड़कों पर उतरकर लोगों को इस मुद्दे पर जोडऩे का काम किया। इसी का परिणाम रहा कि दो बार बिहार विधानमंडल से प्रस्ताव पारित कर जातिगत जनगणना कराने का प्रस्ताव सेंट्रल को भेजा है।
छत्तीसगढ़: पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर की टेबल पर खाना खाते दिखे CM भूपेश बघेल के पिता, सौशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें
बीजेपी है चुनाव लड़ने की मशीन
राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी चुनाव लड़ने की मशीन बनी हुई है।सत्ता पर काबिज होने के लिए षड्यंत्र रचने में लगी रहती है। बिहार के चुनाव में भी इसकी झलक दिखी जब चोर दरवाजे से सरकार बनाई गई। जुमलेबाजी करने वाली बीजेपी व जेडीयू ने सरकार ने चुनाव के समय 19 लाख रोजगार की बात की थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार के द्वारा एक साल में 15 लाख लोगों से रोजगार छीन लिया गया। पूछने पर सरकार जवाब तक नहीं दे रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व संचालन राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक ने किया।