बिहार: BJP MLAहरिभूषण ठाकुर बचौल ने उठाया सवाल, विधानसभा में नमाज के लिए विशेष व्यवस्था तो हनुमान चालीसा के लिए क्यों नहीं?
झारखंड के बाद बिहार में भी बीजेपी एमएलए ने हनुमान चालीसा के पाठ के लिए विधानसभा कैंपस में जगह मुहैया कराने की आवाज उठायी है। मधुबनी जिला में बिस्फी से एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल और दरभंगा जिले के केवटी एमएलए मुरारी मोहन झा ने इस ओर विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया है। दोनों एमएलए की मांग है कि हिंदू भावनाओं का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए स्थान आदि की व्यवस्था कराई जाए।
पटना। झारखंड के बाद बिहार में भी बीजेपी एमएलए ने हनुमान चालीसा के पाठ के लिए विधानसभा कैंपस में जगह मुहैया कराने की आवाज उठायी है। मधुबनी जिला में बिस्फी से एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल और दरभंगा जिले के केवटी एमएलए मुरारी मोहन झा ने इस ओर विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया है।दोनों एमएलए की मांग है कि हिंदू भावनाओं का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए स्थान आदि की व्यवस्था कराई जाए।
बिहार: बड़ी संख्या में नेताओं ने थामा लालू प्रसाद के आरजेडी का दामन
बचौल ने विधानसभा अध्यक्ष से मंगलवार के दिन विशेष अवकाश की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह शुक्रवार को मोहलत दी जाती है उसी तरह मंगलवार को एमएलए को अतिरिक्त समय दिया जाए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विधानसभा में दोपहर 12 से दो बजे तक और विधान परिषद में दोपहर 12:30 से 02:30 बजे तक सदन की कार्यवाही इसलिए स्थगित रहती है, ताकि मुस्लिम एमएलए नमाज अदा कर सकें। शेषकार्य-दिवस में भोजनावकाश महज एक घंटा के लिए होता है। शुक्रवार के अतिरिक्त कार्य-दिवसों में विधानसभा में दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक और विधान परिषद में 01:30 से 02:30 बजे तक भोजनावकाश रहता है।
बिहार: गवर्नर कोटे से MLC मनोनित किये गये उपेंद्र कुशवाहा, अशोक चौधरी समेत 12 लीडर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित
झारखंड विधानसभा में मुस्लिम एमएलए व स्टाफ द्वारा नमाज अदा करने के लिए अतिरिक्त कमरा की व्यवस्था की गई है। बीजेपी द्वारा हिंदू विधायकों के साथ दूसरे मतावलंबी विधायकों के लिए भी पूजा-पाठ के निमित स्थान आदि निर्धारित करने की मांग की जा रही है।
अब बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को हनुमान चालीसा पढऩे के लिए अलग से जगह देने की मांग होने लगी है। बीजेपी एमएलए का कहना है कि विधानसभा सभी धार्मिक समुदाय का आदर करती है। इसलिए मंगलवार को हनुमान चालीसा पढऩे के लिए अतिरिक्त छुट्टी दी जाए। इसके लिए अलग से व्यवस्था हो, ताकि सभी धर्मों के प्रति विधायिका की सम-दृष्टि बनी रहे। बचौल का कहना कि हालांकि अभी तक इस बाबत लिखित रूप से आग्रह नहीं किया गया है, लेकिन संबंधित प्राधिकार को शीघ्र आवेदन देकर इसकी मांग की जायेगी।
विधानसभा से बड़ा मंदिर दूसरा कौन
बीजेपी एमएलए की इस मांग पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का कहना है कि उन्हें इस संदर्भ में कोई आवेदन नहीं मिला है, लेकिन मेरा सवाल यह है कि विधानसभा से बड़ा मंदिर और क्या हो सकता है! यहां सभी धर्मों का सम्मान और स्वागत है। हमारे संविधान के पहले पन्ने पर भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण विराजमान हैं। इससे बड़ी बात और क्यों हो सकती है! सनद रहे कि विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से बीजेपी एमएलए हैं। बिहार में सत्ताधआरी एनडीए के घटक दलों में सर्वाधिक 74 एमएलए बीजेपी के हैं।
विधानसभा कैंपसमें इस साल पहली बार हुई थी सरस्वती पूजा
बिहार विधानमंडल कैंपस में वर्षों से नमाज अदा करने के लिए कक्ष आवंटित है। आरजेडी के शासन-काल में मुस्लिम एमएलए की मांग पर तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष गुलाम सरवर ने अनौपचारिक रूप से एक कक्ष का आवंटन किया था। वह व्यवस्था अभी बरकरार है। विधानसभा परिसर में इस साल वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के एमएलए व एमएलसी को सहभागिता के लिए आमंत्रित किया था।