बिहार:बेटी के इंगेजमेंट में पहुंचे पप्पू यादव से गले मिले आनंद मोहन, दोनों बाहुबलियों में चला हंसी-मजाक का दौर
बिहार के एक्स एमपी बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि के इंगेजमेंट में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे तो दो बाहुबलियों ने वर्षों पुरानी राजनीतिक दुश्मनी भुला एक-दूसरे से गले मिले दोनों साथ-साथ बैठे और हंसी मजाक का दौर भा चला। यह वीडियो व फोटो सोशळ मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पटना। बिहार के एक्स एमपी बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि के इंगेजमेंट में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे तो दो बाहुबलियों ने वर्षों पुरानी राजनीतिक दुश्मनी भुला एक-दूसरे से गले मिले दोनों साथ-साथ बैठे और हंसी मजाक का दौर भा चला। यह वीडियो व फोटो सोशळ मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:बिहार से कोलकता जा रहे तीन शातिर क्रिमिनलों देवघर पुलिस ने मैथन में दबोचा, थार जीप जब्त
आनंद मोहन पेरोल पर जब जेल से बाहर आए तो सबसे पहले यही कहा भी था जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा और जो हो रहा है अच्छा हो रहा है। बिहार में 90 का दशक बाहुबलियों का काल था। यही समय आनंद मोहन और पप्पू यादव की दबंगाई का समय था। आनंद मोहन और पप्पू यादव के बीच दुश्मनी की कई कहानियां हैं। ये लड़ाई यादवों और राजपूतों के वर्चस्व की लड़ाई भी थी। दोनों के समर्थकों के बीच अक्सर भिड़ंत होती थी। कोसी का इलाका दोनों के वर्चस्व का गवाह रहा। दोनों ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए यह जरूरी समझा कि राजनीति की शरण में गये।
आनंद मोहन ने दुश्मनी भूल पप्पू यादव की बचायी थी जान
बताया जाता है कि एक बार ऐसा समय आया जब आनंद मोहन ने पप्पू यादव से व्यक्तिगत दुश्मनी भुलाकर उनकी जान बचायी थी। तब सहरसा से पटना आते समय पप्पू यादव की गाड़ी एक्सीडेंट हो गई थी। भीड़ ने पप्पू को ने घेर लिया था। इसकी जानकारी ज्यों ही आनंद मोहन को लगी वे वहां पहुंचे और पप्पू यादव को गाड़ी से निकलवाया।
दोनों पर लगे गंभीर आरोप
आनंद मोहन पहली बार सहरसा से एमएलए बने थे। आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा हुई। लवली आनंद राजनीति में एंट्री के बाद लगातार अपने पति की बेगुनाही की लड़ाई लड़ती रही हैं। आनंद मोहन ने अपनी पत्नी लवली आनंद को 1994 में वैशाली से एमपी बनवा दिया था। अभी उनके पुत्र चेतन आनंद आरजेडी से एमएपए हैं। पप्पू यादव को कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक अजीत सरकार की मर्डर में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन अभी कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य हैं।
दोनों ने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां बनाईं
बिहार में अपनी दबंगई के लिए चर्चित रहे आनंद मोहन और पप्पू यादव दोनों ने अपनी अलग-अलग पार्टियां बनायीं। आनंद मोहन ने 'बिहार पीपुल्स पार्टी' बनाई और पप्पू यादव ने 'जन अधिकार पार्टी'। दोनों ने ही लोक सभा का चुनाव जीता और एमपी हुए। दोनों में यह समानता भी कि दोनों ने राजनीति में अपनी वाइफ को आगे किया। दोनों की वाइफ बोल्ड हैं और दमदार तरीके से अपनी बात रखती हैं।
बंदूकों की जगह अब मुस्कराहटें
आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी में पप्पू यादव पहुंचे तो आनंद मोहन और पप्पू यादव मन से गले मिले। पप्पू यादव ने आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को काफी विनम्रता के साथ झुककर प्रणाम किया। लवली आनंद ने पप्पू यादव को बहनों से यह कहकर मिलवाया कि उधर भी सालियां हैं। आनंद मोहन और पप्पू यादव के बीच भी हंसी-मजाक होता दिखा। कभी दोनों के बीच तनातनी रहती थी। बंदूकें तनी रहती थीं। समर्थक एक-दूसरे के जान के दुश्मन थे। अब दोनों तरफ मुस्कराहटें थीं।