Bihar Assembly Election 2020: बिहार के युवाओं में गुस्सा, मोदी वोटिंग मशीन के बावजूद महागठबंधन की जोती होगी: राहुल गांधी

बिहार विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज के लिए  महागठबंधन कैंडिडेट के समर्थन में राहुल गांधी ने बुधवार गांधी भी बुधवार को अररिया के में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। 

Bihar Assembly Election 2020: बिहार के युवाओं में गुस्सा, मोदी वोटिंग मशीन के बावजूद महागठबंधन की जोती होगी: राहुल गांधी


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज के लिए  महागठबंधन कैंडिडेट के समर्थन में राहुल गांधी ने बुधवार गांधी भी बुधवार को अररिया के में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। 

राहुल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का मशीन (ईवीएम) का नाम मोदी वोटिंग मशीन (एमवीएम) है। लेकिन इस बार बिहार के युवाओं में गुस्सा है। मोदी वोटिंग मशीन के बावजूद महागठबंधन बिहार चुनाव जीतने जा रहा है।उन्होंने कहा कि जब भी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की बात होती है तो आज इन्हें अलग न समझें। दोनों एक ही हैं। नीतीश कुमार मोदी जी की मदद करते हैं।  मोदी जी नीतीश कुमार को सीएम बनाते हैं। ऐसे में आप लोगों के मन में कोई गलतफहमी नहीं रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया था। आपका वोट महागठबंधन को गया था लेकिन नीतीश जी ने आपके पेट में छुरा मारा। यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया, वो कई बार ऐसा कर चुके हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी जब छह साल पहले सत्ता में आए कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। नीतीश कुमार सीएम बने तो उन्होंने बिहार को बदल देने की बात कही थी लेकिन क्या हुआ। सब आपके सामने है।

कांग्रेस लीडर ने  कहा कि बिहार में चुनाव चल रहा है। आप देख रहे होंगे कि टीवी पर सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखता है। वे रात को आठ बजे आते हैं और नोटबंदी की घोषणा कर देते हैं। इसी तरह उन्होंने बिना चर्चा किये ही लॉकडाउन लगा दिया। देश के प्रधानमंत्री जानते हैं कि लाखों-करोड़ों मजदूर दिहाड़ी पर जीते हैं। प्रधानमंत्री ने एक मिनट सोचा कि आपके बिना नोटिस या चेतावनी के बिहार के मजदूरों का क्या हाल होगा? नये कृषि कानूनों की चर्चा  करते हुए राहुल ने कहा कि यह सरकार कहती है कि यह कानून किसानों की आजादी के लिए हैं। ये कैसी आजादी है कि किसान परेशान है और प्रदर्शन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि हम जो वादा करते हैं वो करते हैं। छत्तीसगढ़ में मैंने कहा था कि हमारी सरकार आई तो 2500 रुपए धान का रेट दिया जायेगा। आज वहां के किसान 2500 रुपए धान का पा रहे हैं।