धनबाद: बीसीसीएल के नौ अफसरों का ट्रांसफर, एसबी मिश्रा बने वाशरी डिवीजन के चीफ

बीसीसाएल के नौ अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। वाशरी डिवीजन केन जीएम एके सेठी को हटा दिया गया है। उन्हें वोटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है। कोयला भवन में में पोस्टेंड वाशरी कंस्ट्रक्शन डिवीजन के जीएम एसबी मिश्रा को चीफ ऑफ वाशरी बनाया गया है। 

धनबाद: बीसीसीएल के नौ अफसरों का ट्रांसफर, एसबी मिश्रा बने वाशरी डिवीजन के चीफ


धनबाद। बीसीसाएल के नौ अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। वाशरी डिवीजन केन जीएम एके सेठी को हटा दिया गया है। उन्हें वोटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है। कोयला भवन में में पोस्टेंड वाशरी कंस्ट्रक्शन डिवीजन के जीएम एसबी मिश्रा को चीफ ऑफ वाशरी बनाया गया है। 
पाथरडीह वाशरी के पीओ सत्येंद्र कुमार को कोयला भवन में डब्ल्यूसीडी का एचओडी, मुनीडीह वाशरी के पीओ प्रदीप महतो को डब्ल्यूडब्ल्यूजेड के अलावा महुदा, दुग्धा व मुनीडीह वाशरी का एचओडी बनाया गया है। वाशरी डिवीजन से  चीफ मैनेजर हरेंद्र मिश्रा को इडब्ल्यूजेड के सुदामडीह, पाथरडीह व भोजूडीह वाशरी का एचओडी बनाया गया है।

कोयला कोयला भवन वाशरी कंस्ट्रक्शन डिवीजन के सीनियर मैनेजर विपिन कुमार को पाथरडीह वाशरी का पीओ, महुआ वाशरी के चीफ मैनेजर राजेंद्र पासवान को महुदा का पीओ, सुदामडीह वाशरी के पीओ सुनील कुमार शर्मा को दुग्दा वाशरी का पीओ बनाया गया है। दुग्धा वाशरी के पीओ एसके अफजलाहीन को मुनीडीह वाशरी का पीओ बनाया गया है। क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट कोयला भवन से चीफ मैनेजर (सीपी) डीसी झा को डब्ल्यूसीडी डिपार्टमेंट भेजा गया है।